खतौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, डीएम व एसएसपी ने जनसमस्याएं सुनकर दिए समाधान के निर्देश

Update: 2025-07-19 12:42 GMT

खतौली। शासन के निर्देशानुसार शनिवार को तहसील खतौली सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें डीएम उमेश मिश्रा एवं एस एस पी संजय कुमार वर्मा ने लोगों की जनसमस्याएं सुनीं। अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का त्वरित, निष्पक्ष व गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाए।

समाधान दिवस में डीएम एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतों की जांच करें और निर्धारित समयसीमा में कार्यवाही करें। महिला संबंधी अपराधों की शिकायतों को विशेष प्राथमिकता के साथ लेकर निष्पक्ष जांच कर तत्काल निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता को साइबर अपराध व साइबर ठगी के बढ़ते मामलों के प्रति भी जागरूक किया गया। अधिकारियों ने बताया कि अनजाने लिंक पर क्लिक न करें, किसी को अपने बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी न दें और ऑनलाइन लेन-देन करते समय सतर्क रहें।सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया, सीओ रामआशीष यादव, राजस्व, पुलिस व प्रशासनिक विभागों के अन्य अधिकारी - कर्मचारी भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का उद्देश्य जनसुनवाई के माध्यम से आम जनता को शीघ्र व प्रभावी समाधान प्रदान करना रहा, ताकि लोगों का विश्वास शासन-प्रशासन पर और सशक्त हो।

Similar News