शिव चौक पर कांवड़ियांे संग जमकर नाचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल

यूपी बॉर्डर से शिव चौक तक कर रहे व्यवस्थाओं की निगरानी, शिविरों में की भोलों की सेवा;

Update: 2025-07-19 11:28 GMT

मुजफ्फरनगर। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल इन दिनों कांवड़ यात्रा के दौरान पूरी तत्परता के साथ व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। वह भूराहेड़ी चेक पोस्ट उत्तर प्रदेश बॉर्डर से लेकर शिव चौक तक लगातार शिव भक्तों के बीच सक्रिय नजर आ रहे हैं।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश लेकर कांवड़ यात्रियों के बीच पहुंच रहे हैं और यात्रा के सुरक्षित एवं निर्विघ्न संचालन के लिए हर स्तर पर जुटे हुए हैं। रात्रि के समय उन्होंने शिव चौक पर भक्तों संग भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया और नृत्य करते हुए श्रद्धा की मिसाल पेश की। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा कर उनका उत्साह भी बढ़ाया। कांवड़ यात्रा मार्ग में लगे शिविरों का निरीक्षण करते हुए मंत्री अग्रवाल ने श्रद्धालुओं की मरहम-पट्टी, चिकित्सा सेवाएं, भोजन व्यवस्था और विश्राम की सुविधा जैसी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी शिव भक्त को कोई असुविधा न हो। मंत्री की यह सक्रियता शिव भक्तों में सराहना का विषय बनी हुई है और उनके सेवा भाव की चारों ओर प्रशंसा की जा रही है।

Similar News