सफाई व्यवस्था में जुटी कंपनी सख्त, बिना वर्दी कर्मचारी का कटेगा वेतन

डोर टू डोर में कूड़ा कलेक्शन में लगी जेएस एनवायरो सर्विसेज ने बनाई नई व्यवस्था;

Update: 2025-07-19 11:15 GMT

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद के साथ तीन वर्ष की अनुबंधित अवधि में नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी संभाल रही जेएस एनवायरो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने कार्य प्रणाली को अधिक प्रभावी और अनुशासित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और डलावघरों से कूड़े के निस्तारण में लगे सभी कर्मचारियों के लिए वर्दी पहनना अनिवार्य कर दिया है।


इस पहल के तहत हाल ही में शिव चौक पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह की उपस्थिति में कर्मचारियों को कंपनी द्वारा निर्मित नई वर्दियाँ वितरित की गईं। वर्दियों पर कंपनी और पालिका का विशेष लोगो अंकित किया गया है, जिससे कर्मचारी सार्वजनिक स्थानों पर आसानी से पहचाने जा सकें।


कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर नीतेश चौधरी ने जानकारी दी कि कंपनी ने कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि उन्हें प्रतिदिन ड्यूटी पर आते समय निर्धारित वर्दी में उपस्थित होना अनिवार्य है। यदि कोई कर्मचारी बिना वर्दी के ड्यूटी करता पाया गया, तो उस दिन का वेतन नहीं दिया जायेगा और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित बनाने हेतु कंपनी ने कुछ प्रमुख क्षेत्रों में बड़े गारबेज वाहन तैनात किए हैं। ये वाहन विशेष रूप से उन क्षेत्रों में डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण का कार्य करेंगे, जहां मुख्य मार्गों पर आवासीय क्षेत्र है।


बताया कि पालिकाध्यक्ष और ईओ के निर्देशन में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर कंपनी ने शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 21.9 किलोमीटर लंबे कांवड़ मार्ग पर स्थित सेवा शिविरों में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए विशेष सफाई दल गठित किए हैं। सफाई कर्मचारियों की टीम को सुपरवाइजर और हेल्परों के साथ 24 घंटे की ड्यूटी में लगाया गया है। प्रत्येक सेवा शिविर से कूड़ा एकत्र करने के लिए 25-25 वाहनों की पूर्ण टीम तैनात की गई है। जो दिन-रात सक्रिय रहकर नियमित अंतराल पर कूड़ा संग्रहण का कार्य कर रही हैं। कंपनी ने सफाई व्यवस्था की निरंतर निगरानी के लिए पर्यवेक्षकों की विशेष ड्यूटी भी निर्धारित की है। रात्रिकालीन शिफ्ट में भी डलावघरों से कूड़े का उठान सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि रात के समय भी शहर की स्वच्छता व्यवस्था बनी रहे और सुबह तक मार्ग साफ-सुथरे रहें।

Similar News