नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत

भैंसानी बाईपास पर सड़क हादसे में रुड़की के कांवड़िए की मौत, दो गंभीर घायल, उपचार के दौरान एक घायल ने तोड़ा दम;

Update: 2025-07-20 08:23 GMT

मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भैंसानी बाईपास शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक कांवड़िए की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कांवड़ यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं और मृतक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुए तीनों कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर लौट रहे थे। मृतक की पहचान शिवम निवासी ग्राम सुनहरा, थाना गंगनहर, रुड़की के रूप में हुई है, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। उसके दो अन्य साथी दीपक और अनिल, जो कि उसी गाँव के निवासी बताए जा रहे हैं। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर किया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। उधर, शनिवार को हुए एक अन्य सड़क हादसे में घायल हुए विनय कुमार की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। विनय को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जहाँ से गंभीर हालत में रेफर किया गया था। लगातार हो रहे हादसों से कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। प्रशासन से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की जा रही है।

कांवड़ देखने गए थे लोग, चार घरों के ताले तोड़ लाखों का माल किया साफ

मुजफ्फरनगर। बरला गांव में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब कांवड़ यात्रा से लौटे ग्रामीणों ने अपने घरों के ताले टूटे पाए। गांव बसेड़ा निवासी महक सिंह ने बताया कि वह, उसका भाई पिंकू, पड़ोसी अर्जुन और कपिल अपने परिवार के साथ कांवड़ मेला देखने गए थे। शाम को लौटने पर चारों के घरों में चोरी की वारदात सामने आई। चोरों ने सोने-चांदी के लाखों रुपये के गहनों के साथ-साथ करीब छह हजार रुपये नकद भी चोरी कर लिए। छपार थाना पुलिस ने महक सिंह की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव में इस वारदात से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।

Similar News