मुजफ्फरनगर-3.50 करोड़ की नकली दवा खरीद में कारोबारी गिरफ्तार

आरोपी ने आगरा स्थित बंसल मेडिकल एजेंसी से बड़ी मात्रा में नकली एलेग्रा टैबलेट और कोलोस्ट्राल के उपचार के लिए दी जाने वाली टैबलेट रोजोवाश खरीदी थी।

मुजफ्फरनगर। देश में नकली दवाओं की बढ़ती समस्या के बीच एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य सुरक्षा को चुनौती देते हुए मुजफ्फरनगर में एक दवा कारोबारी ने करोड़ों रुपये की नकली एंटी एलर्जी दवाएं खरीदीं और नम्बर दो का कारोबार करते हुए उनको बिना बिलिंग के ही कथित रूप से उन्हें बाजार में बेच भी दिया। औषधि विभाग की टीम और पुलिस ने मिलकर इस रैकेट का भंडाफोड़ किया है। यह दवा कारोबारी सीधे तौर पर आगरा में हुए नकली दवा कारोबार के कांड से जुड़ा पाया गया है। आगरा कांड में शामिल दवा कारोबारियों से ही ये नकली दवा मुजफ्फरनगर के इस कारोबारी ने खरीदी थी।
आगरा में सामने आए बहुचर्चित नकली दवा कांड की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर से एक बड़े दवा कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है, जिसने लगभग 3.50 करोड़ रुपये की नकली एंटी एलर्जी दवा एलेग्रा आगरा के इसी नकली दवा सिंडीकेट से खरीदी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान तरुण गिरधर के रूप में हुई है, जो गांधी कालोनी स्थित आयुष मेडिकोज का संचालक है। बताया गया है कि मंगलवार देर रात औषधि विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने आयुष मेडिकोज पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया। छापेमारी का नेतृत्व बस्ती मंडल के सहायक आयुक्त नरेश मोहन दीपक, सहारनपुर मंडल सहायक आयुक्त औषधि दीपा लाल और औषधि निरीक्षक मुजफ्फरनगर पवन कुमार शाक्य ने किया। जांच के दौरान आरोपित के लैपटॉप, मोबाइल और विभिन्न दस्तावेजों को जब्त किया गया है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि आरोपी ने आगरा स्थित बंसल मेडिकल एजेंसी से बड़ी मात्रा में नकली एलेग्रा टैबलेट और कोलोस्ट्राल के उपचार के लिए दी जाने वाली टैबलेट रोजोवाश खरीदी थी।
औषधि निरीक्षक पवन शाक्य के अनुसार, 25 अगस्त को आगरा कांड के बाद प्रदेश शासन के निर्देश पर गठित टीम ने जनपद के सात मेडिकल स्टोरों पर छापामार कार्यवाही की थीं, इसमें आयुष मेडिकोज भी शामिल रहा। उस दौरान काफी दवाईयां मिली थी, लेकिन आयुष मेडिकोज का आगरा के बंसल मेडिकोज से खरीदी का साक्ष्य नहीं मिला था। दो दिन पहले आगरा से आई टीम ने साक्ष्यों के साथ आयुष मेडिकोज पर छापा मारा था। इसमें आगरा के बंसल मेडिकोज से आयुष मेडिकोज के मालिक तरूण गिरधर ने कारोबारी के पास खरीदी गई दवाओं का कोई वैध बिक्री रिकार्ड नहीं मिला है। वहीं, उसकी दुकान और गोदाम से एक भी दवा नहीं बरामद हुई, जिससे स्पष्ट है कि दवाएं बाजार में पहले ही सप्लाई की जा चुकी हैं। मंगलवार की रात टीम ने तरूण गिरधर को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ नई मंडी राजू साव ने आरोपी से पूछताछ की और उसके डिजिटल उपकरणों की गहन जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  शीतलहर में प्रशासन अलर्ट, रातभर रैन बसेरों और अलावों पर एसडीएम नानपारा की नजर

22 अगस्त को आगरा में पकड़ा गया था नकली दवा सिंडीकेट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नकली दवा कारोबार के लिए हुई गुप्त शिकायत के बाद शासन ने एसटीएफ के साथ विशेष ऑपरेशन तय किया और सहायक औषधि आयुक्त अतुल उपाध्याय के निर्देशन में पुलिस, प्रशासन एवं औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने 22 अगस्त को आगरा स्थित हे मां मेडिको और बंसल मेडिकल एजेंसी पर छापा मारा था। यहां पर बड़े पैमाने पर नकली दवा के कारोबार की पुष्टि हुई थी। 10 दिन तक चली जांच में सामने आया है कि आगरा की पांच, लखनऊ की दो और पुडुचेरी की तीन फर्मों से डेढ़ वर्ष में 200 करोड़ की संदिग्ध दवाओं की सप्लाई बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में लखनऊ, कानपुर, बरेली, अलीगढ़ और मुजफ्फरनगर जनपदों के साथ ही 12 राज्यों में की गई।

इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर-बागोवाली में घर में घुसकर हमले की वीडियो वायरल

25 अगस्त को मुजफ्फरनगर के सात दवा कारोबारियों पर पड़ा था छापा
उत्तर प्रदेश के आगरा में नशीली दवा का कारोबार करने वाले एक बड़े व्यापारी के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की गई थी, वहां हुई जांच के तार मुजफ्फरनगर में कई दवा कारोबारी से जुड़े मिले तो 25 अगस्त सोमवार को सहारनपुर से सहायक आयुक्त औषधि दीपा लाल टीम के साथ मुजफ्फरनगर पहुंची। टीम में शामिल सहारनपुर के औषधि निरीक्षक राघवेंद्र व मुजफ्फरनगर के औषधि निरीक्षक पवन कुमार शाक्य ने सहायक आयुक्त औषधि दीपा लाल के साथ दिनभर कई प्रतिष्ठानों पर जांच की। इस दिन टीम ने जिला परिषद मार्किट स्थित आनंद मेडिकल एजेंसी, वल्लभ मेडिकल एजेंसी, आयुष मेडिकोज गांधी कॉलोनी, श्रीजी मेडिकल एजेंसी, अल्ट्रा मेडिकल एजेंसी, एसआर मेडिकल एजेंसी, दिल्ली मेडिकल एजेंसी के अभिलेखों की जांच की और संदेह के आधार पर दवाइयों के नमूने लेकर जांच को भेजे थे। अब इसी छापामार कार्यवाही की जद में आये आयुष मेडिकोज गांधी कालोनी के दवा कारोबार तरूण गिरधर को गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए क्रांतिसेना कर रही हिंदू समाज का जागरण

Also Read This

जोधपुर जेल में एकांत कारावास के बीच भी सकारात्मक हैं Sonam Wangchuk, जेल अनुभवों पर लिख रहे किताब

Sonam Wangchu नई दिल्ली | जोधपुर प्रसिद्ध क्लाइमेट एक्टिविस्ट और इनोवेटर सोनम वांगचुक (Sonam Wangchu) जोधपुर जेल में एकांत कारावास की कठिन परिस्थितियों के बावजूद मानसिक रूप से मजबूत और आशावादी बने हुए हैं। उनकी पत्नी गीतांजलि आंगमो ने बताया कि जेल में बिताए जा रहे समय का वांगचुक सकारात्मक उपयोग करते हुए अपने अनुभवों पर आधारित एक किताब लिख रहे हैं, जिसका प्रस्तावित शीर्षक ‘फॉरएवर पॉजिटिव’ रखा गया है। एक इंटरव्यू में गीतांजलि आंगमो ने कहा कि तीन महीने से अधिक समय से जेल में रहने के बावजूद वांगचुक का मनोबल कमजोर नहीं पड़ा है। उन्होंने बताया कि कठिन हालातों के बीच भी वे आत्मचिंतन, पढ़ाई और लेखन में

Read More »

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पंकज चौधरी ने देवबंद पहुंच मंत्री बृजेश सिंह के पिता को दी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर में स्वागत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को समय न दे पाने से कार्यकर्ताओं में दिखी निराशा

Read More »

गणतंत्र दिवस से पूर्व मुजफ्फरनगर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान तेज

एसपी नगर ने महावीर चौक पर खुद की निगरानी में कराई जांच, संदिग्धों पर रखी पैनी नजर,कृसीमाओं पर भी सुरक्षा कड़ी मुजफ्फरनगर। आगामी गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मुजफ्फरनगर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए जनपदभर में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने स्वयं थानाक्षेत्र सिविल लाइन के महावीर चौक पर पहुंचकर अभियान का नेतृत्व किया। एसपी नगर ने मौके पर वाहनों की गहन जांच कराई तथा संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी। उन्होंने पुलिस टीम को सतर्कता बढ़ाने, भीड़भाड़ वाले इलाकों और प्रमुख मार्गों पर विशेष

Read More »

बरेली में बिना अनुमति सामूहिक नमाज का मामला, खाली मकान में नमाज पढ़ते 12 लोग गिरफ्तार

बरेली (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बिना प्रशासनिक अनुमति सामूहिक रूप से नमाज अदा करने के मामले में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बिशारतगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मद गंज गांव में की गई, जहां एक खाली पड़े मकान में कथित तौर पर कई हफ्तों से जुमा की नमाज पढ़ी जा रही थी। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR PALIKA-गाड़ी वाला आया, बाबू अब तू पैसा निकालपुलिस के अनुसार, संबंधित खाली मकान को अस्थायी रूप से मदरसे की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था। यहां बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के सामूहिक

Read More »

दिल्ली में बारिश के आसार, कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी

Delhi Weather: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और आसपास के एनसीआर इलाकों में आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 19 और 21 जनवरी की रात को उत्तर-पश्चिम भारत में दो पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) सक्रिय होंगे, जिनका प्रभाव दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिलेगा। इन सिस्टम्स के असर से राजधानी में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इससे ठंड के एहसास में बढ़ोतरी हो सकती है। इसे भी पढ़ें:  जैन एकता क्रांतिकारी मंच युवा मोर्चा ने उठाई खतौली से हस्तिनापुर के लिए बस सेवा की मांगमौसम विभाग ने बताया कि

Read More »