undefined

यूनान और तुर्की के बीच तनाव कम करने पर ट्रंप-मैक्राॅन ने चर्चा की

यूनान और तुर्की के बीच तनाव कम करने पर ट्रंप-मैक्राॅन ने चर्चा की
X

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्राॅन के बीच फोन पर बात हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने यूनान और तुर्की के बीच चल रहे तनाव को बातचीत के जरिए सुलझाने पर सहमति जतायी और कहा कि विवाद सुलझाने का यही सही रास्ता है। व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि दोनों नेताओं ने नाटो सहयोगी ग्रीस और तुर्की के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता व्यक्त की। राष्ट्रपति ट्रंप और श्री मैक्राॅन ने इस बात पर सहमति जतायी कि तुर्की और यूनान को बातचीत करनी चाहिए, सिर्फ यही तरीका है जिससे मतभेद सुलझाए जा सकते हैं। इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने विएना में यूनान के विदेश मंत्री निकोस देंदियास से मुलाकात कर तनाव कम करने के लिए कूटनीतिक रणनीति पर चर्चा की। दोनों देशों के बीच अगस्त में एक बार फिर उस समय तनाव बढ़ा जब यूनान और मिस्र ने एक विशेष आर्थिक क्षेत्र ;ईईजेडद्ध पर समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। तुर्की ने कहा था कि ग्रीस और मिस्र कोई समुद्री सीमा साझा नहीं करते हैं और इस समझौता का कोई औचित्य नहीं है।

Next Story