undefined

पुलिस ने दो आतंकी किये गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

पुलिस ने दो आतंकी किये गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
X


अमृतसर। पुलिस ने सक्रिय दिखाते हुए किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में लग रहे दो आंतकियों को दबोच लिया। उनके कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन हैंड ग्रेनेड, एक लाख रुपये भारतीय करेंसी और एक कार बरामद की है। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। बहुत जल्द डीजीपी गौरव यादव इस मामले को लेकर चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान फिरोजपुर जिला के गांव बैरके के प्रकाश सिंह उर्फ मिंटू तथा फिरोजपुर के ही सदर थाना के गांव अलिके निवासी अंग्रेज सिंह उर्फ गेजा के रूप में बताई जा रही है। पुलिस को सूचना थी कि ये लोग कार में पठानकोट से अमृतसर की ओर आ रहे हैं। गुरुवार सुबह मकबूलपुरा इलाके में नाकेबंदी करके वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान पठानकोट की ओर से आ रही एक कार को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो कार से तीन हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए।

Next Story