undefined

किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य को लेकर जुटा प्रशासन

किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य को लेकर जुटा प्रशासन
X

मुजफ्फरनगर। किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत कृषि एवं कृषि आधारित गतिविधियों के माध्यम से किसान कल्याण तथा किसानों की आमदनी को दोगुना करने के अभियान के अन्तर्गत जनपद के आज विकास खण्ड बघरा, चरथावल व खतौली में किसान मेला, गोष्ठी व कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विकास खण्ड चरथावल में किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत आयोजित मेला, गोष्ठी व कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने फीता काटकर किया।

विकास खण्ड बघरा में आयोजित किसान मेले में ए0वी0 राजमौलि आयुक्त सहारनुपर मण्डल सहारनपुर ने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार कृषक हितार्थ निरन्तर कृषकों की आय को दोगुना करने हेतु प्रतिबद्व है। उन्होने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निरन्तर किसानों के हितार्थ अनेकों योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा यह संकल्प किया गया है कि प्रदेश में किसानों की वर्तमान आय को दोगुना करने का प्रयास किया जायेगा। इस संकल्प को पूरा करने हेतु यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में कृषि व कृषि आधारित अन्य गतिविधियों जिनमें पशुपालन, बागवानी, गन्ना इत्यादि तथा कृषि आधारित उद्योग सम्मिलित है, को विकसित कर इन गतिविधियों के माध्यम से किसान कल्याण तथा किसान की आमदनी दुगुना करने का एक अभियान किसान कल्याण मिशन के रूप में चलाया जा रहा है। जनपद के विकास खण्डों में माननीय जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कृषि मेले एवं कृषि प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। विकास खण्ड बघरा में ए0वी0 राजमौलि आयुक्त सहारनुपर मण्डल सहारनपुर, आलोक यादव मुख्य विकास अधिकारी, दर्शन सिंह राजपूत संयुक्त कृषि निदेशक सहारनपुर मण्डल सहारनपुर, राकेश बाबू उप निदेशक (कृषि रक्षा) सहारनपुर मण्डल सहारनपुर, जसवीर सिंह उप कृषि निदेशक मुजफ्फरनगर, श्री पी0के0सिंह सह निदेशक कृषि विज्ञान केन्द्र बघरा श्री सतीश कुमार गौतम खण्ड विकास अधिकारी बघरा रहे।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि विकास खण्ड स्तर पर आयोजित कृषि मेले एवं कृषि प्रदर्शनी में कृषि कल्याण से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता गोष्ठी के साथ-साथ इस क्षेत्र के किसानों के कल्याण से जुडे सभी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है। जिलाधिकारी ने उपस्थित किसानों को कृषि विविधीकरण अपनाकर उन्नत खेती करने के लिये प्रेरित किया। जैविक कृषि के लिये प्रेरित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि जैविक खेती के माध्यम से उत्पादित उत्पादों की मांग शहरों में अधिक रहती है तथा किसान बेहतर प्रबन्धन से अधिक लाभ भी कमा सकते हैं। उन्होंने खेती के अतिरिक्त मत्स्य पालन, कुक्कुट पालन, शहद उद्योग आदि के द्वारा भी आमदनी बढ़ाये जाने के लिये किसान भाइयों को प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत आयोजित इस कार्यक्रम की उपयोगिता के विषय में बताते हुये सभी को प्रेरित किया कि कृषि प्रदर्शनी मे कृषि विभाग के साथ-साथ उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, सहकारिता, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, नेडा, विद्युत, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, वन, बाल विकास एवं पुष्टाहार इत्यादि विभाग द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं से सम्बंधित स्टाल लगाये गये है किसान लगाये गये स्टालों से लाभान्वित हों एवं अपनी समस्याओं का निराकरण करायें। साथ ही कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बताये गये उपायों को करके कम लागत में अधिक उत्पादन करके लाभान्वित हों।

इस अवसर पर किसानों को विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं के स्वीकृतपत्र/प्रमाण-पत्र का भी वितरण किया गया। विकास खण्ड चरथावल में मुख्य अतिथि श्री मनीष कुमार गर्ग, मण्डल अध्यक्ष चरथावल मण्डल भाजपा, श्री रवि कुमार पुण्डीर प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख चरथावल रहे। विकास खण्ड चरथावल में दीपक कुमार उप जिलाधिकारी सदर, तुलसीराम प्रजापति खण्ड विकास अधिकारी चरथावल एवं विकास खण्ड खतौली में इन्द्राकान्त द्विवेदी उप जिलाधिकारी खतौली, पवन कुमार विश्वकर्मा खण्ड विकास अधिकारी खतौली आदि उपस्थित रहे।

Next Story