undefined

भाकियू तोमर ने किया शामली हाईवे जाम

भाकियू तोमर ने किया शामली हाईवे जाम
X

मुजफ्फरनगर । भाकियू (तोमर) ने पानीपत खटीमा मार्ग (शामली रोड लालूखेड़ी) हाईवे जाम कर कृषि कानून का विरोध किया। भाकियू (तोमर) ने पानीपत खटीमा मार्ग (शामली रोड लालूखेड़ी) हाईवे जाम कर काले कानून का विरोध प्रदर्शन किया वही गुस्साए कार्यकर्ताओं ने 2 घंटे 15 मिनट जाम लगया। भाकियू (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा की लगभग 55 दिन दिल्ली में किसान आंदोलन को चलते हो गये है मगर सरकार काले कानून वापसी में कोई कठोर निर्णय नहीं ले रही है हम भाजपा सरकार को बता देना चाहते हैं की जो 3 काले कानून पारित किया है वह तुरंत वापस किए जाए और जो किसान आंदोलन में किसान शहीद हो गए हैं उन को शहीद का दर्जा और 50 -50 लाख का मुआवजा ओर शहीद किसान के परिवार को एक सरकारी नोकरी मिलनी मिले।।ओर किसानों के गन्ने का भाव ₹450 प्रति कुंतल किया जाए।। गन्ने बकाया भुगतान 14 दिन के हिसाब से मत ब्याज सहित कराया जाए।

सरकार और किसानो के बीच सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमैठी मे कोई भी ऐसा व्यक्ति ना लिया हो जो पहले कृषि अध्यादेश के हित मे रहा हो सरकार को कृषि अध्यादेश को लेकर खुले मंच पर किसानों से बातचीत करनी चाहिये। किसानो को नलकूप की बिजली मुफ्त की जाये और बिजली की दरें सस्ती की जाये। किसानो को अपनी फसल रेट तय करने का अधिकार दिया जाना चहिये। किसानो को 60 वर्ष के बाद 10,000/-रूपये महीना पेंशन दी जाये। किसानो के गन्ने का भाव अभी तक तय नही हुआ है, जल्द से जल्द रेट तय करके सरकार घोषण करे। जनपद मुजफ्फरनगर मे पुलिस द्वारा क्रास केस किये जा रहे है उन पर प्रशासन तुरन्त रोक लगाये।

इस मौके पर पवन त्यागी विपुल मोहित सरवन अजय राजीव सहजाद बूटा सिंह दिलशाद रणबीर उपेंद्र चंद्रपाल राममेहर तोमर जमीर अहमद अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Story