undefined

कोरोना के शिकार दवा विक्रेताओं के परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग

कोरोना के शिकार दवा विक्रेताओं के परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग
X

मुजफ्फरनगर । दवा व्यापारियों ने बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला से कोरोना का शिकार हुए व्यापारियों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान ने बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला से प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात कर दवा व्यापारियों की समस्या उनके सामने रखीं। उन्होंने एक ज्ञापन सौंपा और कहा कि मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन एवं समस्त प्रदेश के व्यापारी कोरोना काल में अग्रणी भूमिका निभाते हुए सदा अपनी जान पर खेलते हुए इस वैश्विक महामारी में भी दवा व्यापारी दिन रात दवा की आपूर्ति में लगे हुए हैं। कोरोना( कोविड-19) की दूसरी लहर में भी पूरी तरह से समर्पित भाव से सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए दवा व्यापारियों ने दवा की आपूर्ति को मरीजों तक पहुंचाने का बीड़ा उठा रखा है। दवा व्यापारी सदा मरीजों के प्रति समर्पित भाव से कार्य कर रहा है, कोरोना काल में पहले भी और अब दूसरी लहर में भी अग्रणी भूमिका निभाई हैं। सुभाष चौहान जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ विभाग ने मांग की है कि हमारे दवा व्यापारियों को वैक्सीनेशन और सरकारी स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराएं और इस कोरोना काल में सभी दवा व्यापारियों को प्राथमिकता के आधार पर जिला अस्पताल /सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र/सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो। जो हमारे दवा व्यापारी कोरोना की बीमारी के कारण हमें और अपने परिवार को छोड़कर चले गए हैं उनके परिवार वालों को आर्थिक सहायता के तौर पर आपके कोष से कुछ ना कुछ क्षतिपूर्ति की जाए और आपसे आशा करते हैं की जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया जाए की दवा व्यापारियों को इलाज में प्राथमिकता दी जाए।

Next Story