undefined

एक दर्जन दोपहिया वाहनों समेत पांच गिरफ्तार

एक दर्जन दोपहिया वाहनों समेत पांच गिरफ्तार
X

मुजफ्फरनगर । नई मंडी पुलिस ने 5 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर शातिर वाहन चोरों से 11 बाइक सहित एक स्कूटी बरामद की गई।

एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि हाइवे व सुनसान रास्तों पर लूट करने वालै गैंग को गिरफ्तार कर 12 वाहन, अवैध अस्लाह व नकदी बरामद किये गये । थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 05 लूटेरे अभियुक्तों को सिसोना रोड बागोवाली गांव के पास से गिरफ्तार करते हुए थाना नई मण्डी पर पंजीकृत लूट के अभियोगों (CN-31/22 US-395,506 IPC, CN-570/21 US-392 IPC) का सफल अनावरण किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम नितिन उर्फ भूरी पुत्र सोमदत्त निवासी मुस्तफाबाद थाना नई मण्डी, राहुल गोयल पुत्र सुशील निवासी कृष्णापुरी थाना कोतवाली नगर, सोनू पुत्र जयप्रकाश निवासी मुस्तफाबाद थाना नई मण्डी, मोनू पुत्र रमेश निवासी काजीपुर थाना भोपा, शोएब पुत्र नईम निवासी न्याजूपुरा थाना कोतवाली है। उनके पास 2 तमंचे मय 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 2500 रुपये नकद-लूटे हुए और हीरो सुपर स्पलैण्डर मोटरसाइकिल लूटी हुई(CN-31/22 US-395,506 IPC से सम्बन्धित) मिली है।

अभियुक्तगण से बरामद अन्य वाहनों के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। इनमें हीरो होण्डा एचएफ डिलक्स HR 06 Q5287, हीरो होण्डा एचएफ डिलक्स HR 02 AJ 1227, हीरो स्पलैण्डर प्लस UP 15 AE 4026, हीरो स्पलैण्डर प्लस UP 12 M 1952, हीरो पेशन प्रो DL 5 SY 9621, हीरो स्पलैण्डर प्लस UK 17 F 6504, यामाहा एफजेड एस बिना नम्बर, हीरो स्पलैण्डर प्लस UP 15 DC 8756, टीवीएस अपाचे UK 07 AW 3534, होण्डा शाइन UK 08 K 7488 व स्कूटी एक्टिवा HR 26 BZ 3032 बरामद की। उपरोक्त सभी वाहन रजिस्ट्रेशन नम्बर ई-चालान ऐप के अनुसार लिखे गये हैं। इस गैंग के सदस्य हाईवे व सुनसान रास्तों पर खेतों के आसपास छिपकर आने-जाने वाले व्यक्तियों से मोटरसाइकिल, मोबाइल व नकदी लूट लेते थे, गैंग द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर, रुडकी, मंगलौर व आस-पास के जनपदों में लूट की घटनाओं को कारित किया गया है।

Next Story