undefined

चोरी के एक दर्जन वाहनों व शस्त्रों समेत 5 दबोचे

मुजफ्फरनगर। नई मंडी पुलिस ने 5 शातिर लुटेरों व वाहन चोरों को शस्त्रों समेत गिरफ्तार कर चोरी के एक दर्जन वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आज नई मण्डी थाने में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया कि नई मंडी थाना प्रभारी पंकज पंत के निर्देशन में नई मंडी पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने बागोवाली कट के पास से तीन बाइकों पर जा रहे पांच संदिग्ध युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से तमंचे बरामद हुए। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में उनके पास से बरामद दो बाइक लूटी हुई व एक बाइक चोरी की निकली।



आरोपियों ने यह बाइक पचैन्डा कला व चांदपुर के जंगल से लूटी थी। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम सोनू पुत्र जयप्रकाश व नितिन उर्फ भूरी पुत्र सोमदत्त निवासीगण मुस्तफाबाद, राहुल गोयल पुत्र सुशील गोयल निवासी कृष्णापुरी, मोनू पुत्र रमेश निवासी काजीपुर, भोपा व शोएब पुत्र नईम निवासी नियाजुपुरा बताए।पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की आठ व एक स्कूटी भी बरामद कर लीं। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने बरामद वाहन जनपद व पडौसी जनपदों से चोरी किये हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Next Story