undefined

डा. मधु सिंघल की स्मृति में कैंसर जांच शिविर आयोजित

कैंसर रोग जांच चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने किया।

डा. मधु सिंघल की स्मृति में कैंसर जांच शिविर आयोजित
X

मुजफ्फरनगर। जनपद की प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सक रहीं स्वर्गीय डा. मधु सिंघल की स्मृति में रविवार को मेरठ रोड स्थित सिंघल नर्सिंग होम में कैंसर रोग जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा रोगियों को निःशुल्क उचित परामर्श दिया गया।


मेरठ रोड़ स्थित सिंघल नर्सिंग होम में स्वर्गीय डा. मधु सिंघल की स्मृति में आयोजित कैंसर रोग जांच चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने किया। इस दौरान उन्होंने डा. मधु सिंघल के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि डा. मधु सिंघल ने जिले में चिकित्सा पेशे को सेवा के लिए समर्पित किया। उनके कमी को हम पूरा तो नहीं कर सकते, लेकिन उनके आदर्श को जीवित करने क लिए समाजसेवा के लिए इस प्रकार के कार्य करते हुए हम उनको सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।


डा. मधु सिंघल के पुत्र डा. विकास सिंघल ने बताया कि आज आयोजित जांच शिविर में एम्स )षिकेश के ओडी रेमियशन ओंकोलॉजी प्रो. डा. मनोज गुप्ता एवं टाटा मैमोरियल हॉस्पिटल मुम्बई के एमडी डीएनबी डा. अमित जैन ने अपनी सेवाएं प्रदान की और रोगियों को उचित उपचार परामर्श दिया। इस अवसर पर चिकित्सकों व अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। मुख्य रूप से डा. गिरीश सिंघल, सुरेंद्र अग्रवाल, होतीलाल शर्मा, अशोक कुमार, डा. विकास सिंघल, डा. हेमी सिंघल सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Next Story