undefined

मुजफ्फरनगर में 22 मार्च से गीता सत्संग, कैदियों को प्रवचन देंगे ज्ञानानन्द महाराज

श्री कृष्ण कृपा परिवार के द्वारा मुजफ्फरनगर में तीन दिवसीय दिव्य गीता सत्संग समारोह का आयोजन किया जा रहा हैै। इस समारोह का शुभारम्भ 22 मार्च से होगा। इसमें गीता मनीषी ज्ञानानन्द महाराज अपने श्रीमृख से भागवद गीता की अमृत वाणी का वर्णन करेंगे। इसके लिए जीयो गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार की टीम तैयारियों में जुटी हुई है।

मुजफ्फरनगर में 22 मार्च से गीता सत्संग, कैदियों को प्रवचन देंगे ज्ञानानन्द महाराज
X

मुजफ्फरनगर। जनपद में एक बार फिर से गीता के सहारे तनाव, दबाव और चिंतामुक्त जीवन का मूल मंत्र बताने के लिए गीता मनीषी ज्ञानानन्द महाराज ज्ञान की अमृत वर्षा करने के लिए आ रहे हैं। उनके द्वारा यहां पर तीन दिवसीय गीता सत्संग का कार्यक्रम तय किया गया है। जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार ने इस दिव्य गीता सत्संग की तैयारियों को लेकर बैठक में रूयरेखा तैयार की। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ 22 मार्च को मुख्य अतिथि मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा किया जायेगा।

जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार की एक बैठक का आयोजन रविवार को मीनाक्षी चौक पर पुराने बर्फखाने में सुरेन्द्र अग्रवाल के कार्यालय पर किया गयाज्ञ। जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार के संरक्षक अमरकान्त गुप्ता एडवोकेट और महामंत्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि इस बैठक में गीता सत्संग हेतु दीक्षित परिवारों के अलावा गुरूदेव ज्ञानानन्द महाराज से जुड़े सभी परिवारों के लोगों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि बैठक में 22 मार्च से 24 मार्च तक जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार द्वारा आयोजित कराये जा रहे दिव्य गीता सत्संग को लेकर चर्चा की। अतुल गर्ग ने बताया कि यह सत्संग अर्पण बैंकट हाॅल में आयोजित होगा।

इसमें श्री कृष्ण कृपा परिवार के गीता मनीषी ज्ञानानन्द महाराज अपने श्रीमुख से गीता का ज्ञान लोगों में बांटेंगे और चिंता मुक्त जीवन जीने का मूूलमंत्र उनके द्वारा दिया जायेगा। 22 मार्च को मुख्य अतिथि राज्य सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल गीता सत्संग का शुभारम्भ करेंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में राकेश बिन्दल, भीमसैन कंसल, सतीश गोयल, मनोहर लाल कालरा, अम्बरीश अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, दिवाकर विक्रम सिंह सौलंकी, अजय कुमार मित्तल, योगेन्द्र मित्तल, शिशुकांत गर्ग, सुधीर गोयल, प्रमोद बालियान, संदीप सिंघल, अनिल अग्रवाल, अनुज जैन, प्रदीप जैन आदि उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि 22 मार्च से 23 मार्च तक सायं 4.30 बजे से 7 बजे तक ज्ञानानन्द महाराज गीता सत्संग करेंगे। 24 मार्च को यह सत्संग प्रातः 7.30 बजे से 10 बजे तक होगा। अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि 23 मार्च को गीता मनीष ज्ञानानन्द महाराज जिला कारागार में भी कैदियों को प्रवचन देते हुए गीता ज्ञान की ओर आकर्षित कर सुधार के लिए प्रेरित करेंगे। इसके लिए जिला कारागार से मिलकर कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया गया है।

बैठक में मुख्य रूप से अमरकांत गुप्ता एडवोकेट, सुरेन्द्र अग्रवाल, कमल गोयल, अतुल कुमार गर्ग, सुभाष चन्द गर्ग, डा. आरके सिंघल, आरके मलिक, शैलेन्द्र किंगर, सुनील कुमार वर्मा, कृष्णकांत शर्मा, अजय गर्ग, अमित गर्ग, अजय कुमार गर्ग, मुकेश बिन्दल, पवन काबरा, आलोक गर्ग, गोपाल दास मित्तल, होतीलाल शर्मा, स्कन्द पंवार, श्यामलाल बंसल आदि मौजूद रहे।

Next Story