खतौली में चोरी-छुपे मीट का हो रहा विक्रय
खतौली। श्रावण मास व कांवड़ यात्रा के चलते जहां एक ओर पूरा नगर शिवभक्ति में डूबा है, वहीं दूसरी ओर कुछ असामाजिक तत्व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती के बावजूद बुढ़ाना रोड पर चोरी-छुपे मीट काटने और बेचने की घटनाएं सामने आ रही हैं। यह गतिविधियां कभी किसी आवासीय परिसर में तो कभी गोदामों के भीतर चुपचाप संचालित की जा रही हैं। प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कांवड़ यात्रा के दौरान सभी मीट की दुकानों को पूर्ण रूप से बंद रखा जाए, ताकि धार्मिक सौहार्द बना रहे। बावजूद इसके स्थानीय सूत्रों की मानें तो कस्बे में प्रतिदिन मुर्गों से भरी गाड़ियां पहुंच रही हैं और उन्हें चोरी-छुपे वितरित कर मीट बेचा जा रहा है।इस पूरे मामले को लेकर भाजपा खतौली मंडल अध्यक्ष प्रवीण ठकराल, समाजसेवी मनीष चौधरी, विनय ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां सामाजिक तनाव का कारण बन सकती हैं और इससे क्षेत्र का शांतिपूर्ण माहौल प्रभावित हो सकता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि इस मामले की गहनता से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि धार्मिक भावनाओं के साथ कोई खिलवाड़ न कर सके।
इस पर समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति तनावपूर्ण हो सकती है। ऐसे समय में जब हजारों शिवभक्त नगर में कांवड़ यात्रा के लिए आ रहे हैं, प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन इन शिकायतों को कितनी गंभीरता से लेता है और कब तक दोषियों पर शिकंजा कसता है।