undefined

मुजफ्फरनगर---तिरंगा लहराकर चेयरपर्सन ने दिखाई 'वूमेन पावर'

आजादी के अमृत महोत्सव में मीनाक्षी चौक पर चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने लोगों को वितरित किया तिरंगा

मुजफ्फरनगर---तिरंगा लहराकर चेयरपर्सन ने दिखाई वूमेन पावर
X

मुजफ्फरनगर। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के इस अवसर को खास बनाने के लिए आज वूमेन पावर द्वारा मीनाक्षी चौक पर तिरंगा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने यहां पहुंचकर वूमेन पावर का प्रदर्शन राष्ट्रीय ध्वज के साथ करते हुए कहा कि ये तिरंगा हमारी आन, बान व शान का प्रतीक है। इस अवसर पर वूमेन पावर की अध्यक्ष सरिता पराशर एवं संयोजक एसके बिट्टू द्वारा राहगीरों को रोक रोक कर तिरंगा वितरित करते हुए हर घर तिरंगा लहराने की अपील की।


समाजिक संगठन वूमेन पावर द्वारा रविवार को मीनाक्षी चौक पर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगे का वितरण किया। नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल का अध्यक्ष सरिता पाराशर द्वारा तिरंगे का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। तिरंगे का वितरण शुरू हुआ तो आने जाने वाले राहगीरों में तिरंगे के प्रति उत्साह और उमंग देखने को मिली। वहां से गुजरने वाले हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई उसमें चाहे बूढ़ा जवान बच्चे औरत सभी ने रुक रुक कर तिरंगा लिया।


इस दौरान अंजू अग्रवाल के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ मची रही। अपने संबोधन में उन्होंने संगठन की अध्यक्ष सरिता पराशर एवं संयोजक एसके बिट्टू की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वूमेन पावर हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था, मगर आज आजादी के अमृत महोत्सव में जिस तरह इस संगठन ने तिरंगे का वितरण किया है और शहर के अलग-अलग कोनों में जाकर लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में जागरूक किया है वह बहुत ही सराहनीय है।

इस दौरान पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल वूमेन पावर की अध्यक्ष सरिता पराशर, संयोजक एसके बिट्टू, संगीता गुप्ता, सविता टंक, प्रीति भारद्वाज, वैष्णवी, रोजी सिंह, नीति सिंघल, पूजा गोयल, कविता चौहान, ममता त्यागी, रेनू चौधरी, शिवांश गुप्ता, अक्षय शर्मा,, वेद प्रकाश शर्मा, तजकीर मुशीर एडवोकेट, रागीब आलम, एम ए हाशमी, मोहम्मद शारिक, महबूब सागर एवं संगठन से जुड़े हुए अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Next Story