undefined

कम तौल की शिकायत पर पेट्रोल पम्प पर छापा

कम तौल की शिकायत पर पेट्रोल पम्प पर छापा
X

मुजफ्फरनगर। लगातार महंगा हो रहे पेट्रोल डीजल में मिलावट और घटतौली के मामले भी बने हुए हैं। ऐसे ही एक मामले में उपभोक्ता द्वारा डीएम वार रूम पर शिकायत की गयी तो पूरी टीम ने डीएम के निर्देश पर पेट्रोल पम्प पर छापामार कार्यवाही करते हुए समस्या का निस्तारण किया।

प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार को पूर्ति निरीक्षक नगरीय क्षेत्र एके राणा द्वारा विकासखंड सदर के रुड़की रोड पर स्थित मॉडर्न सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह को शिकायत की गयी थी कि पेट्रोल पम्प पर कम तेल दिया जा रहा है। एके राणा पूर्ति निरीक्षक नगर क्षेत्र ने बताया कि डीएम कार्यालय से मिले दिशा निर्देश के बाद उनके द्वारा विकासखंड सदर में माडर्न सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण किया गया। उनके साथ हरीश प्रजापति वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान भी इस कार्यवाही में मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि माडर्न सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप पर जाकर कमतौल की शिकायत की जांच की गई, जिसके अंतर्गत माडर्न सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप की मशीनों की भी जांच की गई एवं पेट्रोल पंप डीलर को निर्देशित किया गया।

Next Story