अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा खतौली द्वारा श्रावणी पर्व व मेधावी छात्र सम्मान समारोह की तैयारी शुरू
खतौली। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा खतौली (पंजीकृत) की कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक परशुराम भवन, जमुना विहार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पंडित के. पी. शर्मा तथा संचालन महामंत्री पंडित मुकेश शर्मा ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 9 एवं 10 अगस्त को श्रावणी पर्व तथा मेधावी छात्र/छात्राओं का सम्मान समारोह भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। बैठक में विनोद शर्मा को समारोह का संयोजक नियुक्त किया गया, जिन्हें आयोजन समिति का गठन करने का दायित्व सौंपा गया। कार्यक्रम के तहत 9 अगस्त, शनिवार को प्रातः 5 बजे गंग नहर घाट पर पंचगव्य स्नान व पितृ तर्पण तथा प्रातः 8:30 बजे परशुराम भवन में हवन जैसे धार्मिक अनुष्ठान होंगे, वहीं 10 अगस्त रविवार को प्रातः 10 बजे मेधावी छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। महासभा के महामंत्री पंडित मुकेश शर्मा ने क्षेत्र के सभी सजातीय अभिभावकों और छात्रों से आग्रह किया की है कि जो विद्यार्थी कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक आदि में प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं, वे 6 अगस्त तक अपने अंकपत्र संयोजन समिति या सभा को अवश्य उपलब्ध कराएं।
बैठक में सभा के अन्य पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहें। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उत्साहपूर्वक सहयोग देने का संकल्प लिया।