undefined

सांसद खेल स्पर्धा से ग्रामीण युवाओं को लाभ होगाः अशोक बालियान

सांसद खेल स्पर्धा से ग्रामीण युवाओं को लाभ होगाः अशोक बालियान
X

मुजफ्फरनगर। सांसद खेल स्पर्धा की ब्लाक स्तरीय शुरुआत केन्द्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने जनपद मुज़फ्फरनगर के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज शाहपुर के मैदान से रन फॉर ग्रीनरी स्लोगन के साथ दौड़ को हरी झंडी दिखा कर की थी। यह स्पर्धा 8 से 23 नवम्बर तक चली है, जिसमे 22 नवम्बर को श्रीराम डिग्री कालिज के स्टेडियम पर मार्च पास्ट के साथ जनपद स्तरीय खेल स्पर्धाओं का शुभारंभ किया गया था।

श्रीराम डिग्री कालिज के स्टेडियम में खेल स्पर्धाओं के शुभारंभ के समय पूर्व ओलंपियन व अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ी शामिल रहे थे और समापन समारोह के समय मुख्य अथिति केन्द्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर, अर्जुन अवार्ड प्राप्त खिलाडी अनुज पंवार बढ़ेडी, प्रियंका पंवार, उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, श्रीराम कालेज आफ ग्रुप के चेयरमैन डॉ कुलश्रेष्ठ, विधायक उमेश मलिक, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ बीरपाल निर्वाल, विधायक प्रमोद उठवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, भाजपा के किसान नेता राजू अहलावत, हरीश अहलावत व जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौधरी व सचिव अशोक बालियान, सहकारी बैंक के चेयरमैन सतपाल, रजनीश सहरावत, ब्लॉक प्रमुख गौरव पंवार, अरविंद त्यागी, अमित पंवार, धीरेंद्र प्रधान व जोगेंद्र मेंबर, यश स्पोर्ट एकेडमी से नवीन बालियान व रामपाल सिंह सोरम उपस्थित थे। केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान लगातार इस सांसद खेल स्पर्धा उपस्थित रहे है। इस दौरान डीएम चंद्रभूषण सिंह, सीडीओ आलोक यादव व सी ओ सिटी कुलदीप अहलावत आदि प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। व जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौधरी व सचिव अशोक बालियान ने केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का शाल व बुके देकर स्वागत किया।

सांसद खेल स्पर्धा में बरवाला की टीम ने पुरुष कबड्डी स्पर्धा में शौरम की टीम को 32-20 के अंतर से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। शौरम गांव की बालिकाओं ने बिटावदा को हराकर महिला वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में जीत हासिल की थी। केंद्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान के गांव कुटबा की टीम ने स्टेडियम के खिलाड़ियों से युक्त सदर ब्लॉक टीम को पांच सेटों तक खिंचे रोचक मुकाबले में हराकर वालीबॉल में पहला स्थान प्राप्त किया। दौड़ प्रतियोगिता में हुई 400 मीटर स्पर्धा में सागर नायक ने सदर ब्लाक से प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। कुश्ती में 86 किलो की फाईनल स्पर्धा में आयुष बघरा का मुकाबला शान्तनू गढी बहादरपुर ब्लॉक शाहपुर सें हुआ जिसमें शान्तनू ने मुकाबला जीतकर गोल्ड मैडल पर कब्जा किया। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर व केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने विजेताओं को नकद पुरस्कार व मैडल देकर पुरस्कृत किया। केन्द्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर पूरे देश में सांसद खेल स्पर्धाओं का आयोजन हर लोकसभा क्षेत्र में हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ किया है, वह बहुत अच्छी स्पर्धा है। इससे लोग एक तरफ जहां खेल के प्रति जागरूक होंगे वहीं दूसरी तरफ अपने आप को फिट भी रख सकेंगे।

सांसद खेल स्पर्धा से ग्रामीण खेल प्रतिभाएं निखरेंगी। केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा 2021 के विजेता खिलाडियों को भारत सरकार की ओर से ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान की मांग मुजफ्फरनगर में सिंथेटिक ट्रैक बनवाने की घोषणा की। इस ट्रैक पर आठ करोड़ का खर्च आएगा। उन्होंने फिट इंडिया कार्यक्रम नी सेहत के लिए देना चाहिए। केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने समापन समारोह के अपने सम्बोधन में सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि सांसद खेल स्पर्धा के इस आयोजन में कई छुपी प्रतिभाएं सामने आई है और जो अच्छे खिलाड़ी हैं, उन्हें अब अभाव का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Next Story