undefined

मुजफ्फरनगर में 16 जनवरी तक स्कूल बंद, आनलाइन चलेगी पढ़ाई

मुजफ्फरनगर में 16 जनवरी तक स्कूल बंद, आनलाइन चलेगी पढ़ाई
X

मुजफ्फरनगर। कोरोना महामारी के संक्रमण के बढ़ने पर सरकार सख्त फैसले ले रही है। प्रदेश शासन द्वारा जारी की गयी कोरोना की नवीनतम गाइडलाइन के तहत अब जनपद में स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद करने का आदेश जिलाधिकारी की ओर से जारी कर दिया गया है। पहले यह आदेश 14 जनवरी तक दिया गया था, लेकिन इसमें असमंजस की स्थिति पैदा होने के कारण जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग की ओर से 14 जनवरी तक विद्यालयों को खुला रखने का आदेश जारी करा दिया था। अब नये आदेश के अनुसार 6 से 16 जनवरी तक स्कूलों को बन्द रखा जायेगा, साथ ही आॅनलाइन पढ़ाई कराये जाने की व्यवस्था लागू कराई जायेगी।

जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के कार्यालय से जारी पत्र में बताया गया कि 6.01.2022 को अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या 34/2022-सीएक्स-3, गृह (गोपन) अनुभाग-3, लखनऊ दिनांक 05 जनवरी 2022 के अन्तर्गत कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु ग्रेडेड रिस्पान्स के संबंध में गृह (गोपन) अनुभाग-3 के आदेश संख्या 15/2022-सीएक्स-3, गृह (गोपन) अनुभाग-3, लखनऊ दिनांक 04 जनवरी 2022 के क्रम में इस कार्यालय के आदेश संख्या 159/जे0ए0 दिनांक 05.1.2022 द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के क्रम में निम्नवत् निर्देश निर्गत किये जाते हैः-

1- कक्षा-10 तक के सभी शैक्षणिक संस्थान दिनांक 06.01.2022 से 16.1.2022 तक पूर्णतया बन्द रहेगें, परन्तु शैक्षणिक संस्थानों द्वारा आन लाइन कक्षायें जारी रखना सुनिश्चित किया जायेगा।

2- कक्षा-11 एवं 12 की आन लाइन कक्षायें चलेगी एवं 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के छात्रों को विद्यालयों में वैक्सीनेशन कैम्प लगवाकर टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। टीकाकरण हेतु छात्रों को विद्यालय आने की अनुमति होगी।

3- जनपद के सभी आंगनबाडी केन्द्र बन्द रहेगें परन्तु बच्चों को अनुपूरक पुष्टाहार सामग्री उनके आवास पर उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।

जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह की ओर से कहा गया है कि उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उपरोक्त दिशा-निर्देश अग्रिम आदेशों तक लागू रहेंगे। इस कार्यालय द्वारा निर्गत पूर्व आदेशों में उल्लिखित अन्य प्रतिबन्ध और छूट यथावत रहेंगे।

Next Story