undefined

बोम्मई ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली

बोम्मई ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली
X

बेंगलुरू. बसवराज बोम्मई ने आज सुबह 11 बजे कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली.

गत दिनों बी एस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई को सीएम पद के लिए चुना गया था. बोम्मई ने कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. कर्नाटक राजभवन के ग्लास हाउस में राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरुप्पा भी मौजूद रहे. इसके साथ ही बीजेपी के कई और बड़े केंद्रीय और राज्य के वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. बसवराज बोम्मई अभी तक कर्नाटक के गृहमंत्री थे, जोकि अब मुख्यमंत्री बन गए हैं. आज से बोम्मई यहां के मुखिया होंगे. बसवराज बोम्मई लिंगायत समुदाय से आते हैं. इनके पिता एसआर बोम्मई भी 1988 में 281 दिन के लिए मुख्यमंत्री रहे थे.

Next Story