undefined

अंबाला और शामली के बीच बनेगा छह लेन का एक्सप्रेस वे

अंबाला और शामली के बीच बनेगा छह लेन का एक्सप्रेस वे
X

अंबाला । अम्बाला से शामली के बीच भारतमाला परियोजना के तहत 6 लेन का एक नया एक्सप्रेस-वे बनने जा रहा है यह इकनॉमिक एक्सप्रेस हाईवे 3663.80 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा। अम्बाला-चंडीगढ़ रोड से शामली तक करीब 110 किलोमीटर इसकी लंबाई होगी। इसका राइट ऑफ वे करीब 60 मीटर का होगा और पूरी तरह ग्रीन फील्ड कॉरिडोर होगा। यह एक्सप्रेस-वे अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल व यमुनानगर से होते हुए वेस्ट यूपी के सहारनपुर और शामली जिले को आपस में जोड़ेगा। शामली जिले की सीमा से होता हुआ थाना भवन पहुंचेगा। जहां दिल्ली- शामली-सहारनपुर फोरलेन को जोड़ते हुए दिल्ली- देहरादून इकनॉमिक कॉरिडोर में मिलेगा। इस सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे के निर्माण से हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ से वेस्ट यूपी की राह आसान हो जाएगी और व्यापारियों-उद्यमियों को सुविधा मिलेगी। वेस्ट यूपी के हरियाणा और पंजाब से जुड़ जाने से उद्योग व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। अभी अम्बाला के लोगों को करनाल से होकर शामली जाना पड़ता है जिसमें दो से ढाई घंटे लग जाते हैं, लेकिन एक्सप्रेस-वे बनने के बाद एक से डेढ़ घंटा ही लगेगा।

Next Story