undefined

हवा में टकराने से बचे दो विमान, जोखिम में थी चार सौ की जान

हवा में टकराने से बचे दो विमान, जोखिम में थी चार सौ की जान
X

बेंगलुरु। बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के तुरंत बाद इंडिगो के दो विमानों के बीच हवा में टक्कर होते होते बच गई। चार सौ लोग इनमें सवार थे।

विमानन नियामक डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि घटना को किसी लॉगबुक में दर्ज नहीं किया गया था और न ही भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने इसकी सूचना दी थी। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) प्रमुख अरुण कुमार ने बताया कि विमानन नियामक घटना की जांच कर रहा है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। इंडिगो और एएआई का इस मामले अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। डीजीसीए के अधिकारियों ने कहा कि इंडिगो के दो विमान- 6ई455 (बेंगलुरु से कोलकाता) और 6ई246 (बेंगलुरु से भुवनेश्वर) विमान अलगाव के उल्लंघन में शामिल थे। मामले की जांच जारी है।

Next Story