undefined

चौबीस घंटे में तीन लाख से अधिक कोरोना के मामले. 23 दिन में पीक पर तीसरी लहर

चौबीस घंटे में तीन लाख से अधिक कोरोना के मामले. 23 दिन में पीक पर तीसरी लहर
X

नई दिल्ली। कोरोना के दैनिक मामलों में रिकॉर्ड इजाफे के साथ बुधवार को तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 3,17,532 केस सामने आए हैं। इससे पहले भारत ने पिछली बार 15 मई को (3,11,077) को 3 लाख से अधिक मामले दर्ज किए थे। आपको बता दें कि तीसरी लहर में इस आंकड़े को छूने में सिर्फ 23 दिन ही लगे हैं। दूसरी लहर में करीब 60 दिन लग गए थे।

केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस महामारी के कारण कल 356 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। मरने वालों के आंकड़े रात ग्यारह बजे तक के हैं। इसे देखते हुए मंगलवार को मरने वालों की संख्या 356 के आंकड़े को पार करने की आशंका है। आपको बता दें कि हम जो आंकड़े बता रहे हैं उनमें पंजाब, झारखंड और त्रिपुरा के आंकड़े शामिल नहीं हैं।

Next Story