undefined

एम्स के डाॅक्टर को लेकर सुशांत के घर पहुंची एजेंसी

सीबीआई मौके पर उस दिन का सीन रीक्रिएट करके यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि सुशांत ने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई।

एम्स के डाॅक्टर को लेकर सुशांत के घर पहुंची एजेंसी
X

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जहां एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शाॅविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है, वहीं दूसरी ओर सीबीआई की टीम आज फिर बांद्रा स्थित सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि एक बार फिर से सीबीआई मौके पर उस दिन का सीन रीक्रिएट करके यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि सुशांत ने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई।

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली एम्स के डाॅक्टर को साथ लेकर सीबीआई सुशांत के घर पहुंची है। टीम के साथ सुशांत सिंह की बहन मीतू सिंह , उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज को भी सुशांत के घर ले गई है। सीबीआई के अधिकारी सुशांत सिंह राजपूत के घर पर हैं और तफ्तीश कर रहे हैं।

Next Story