undefined

राकेश टिकैत पर हमला-दो हमलावरों को पुलिस ने पकड़ा

राजस्थान के अलवर में किसान नेता राकेश टिकैत पर हमले के बाद किसान आंदोलन में नई गरमाहट आ गयी है। किसानों का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है। हमलावरों की जो गाड़ी मौके पर पुलिस ने पकड़ी है, वह राजस्थान भाजपा अध्यक्ष के करीबी छात्र नेता की गाडी बताई जा रही है।

राकेश टिकैत पर हमला-दो हमलावरों को पुलिस ने पकड़ा
X

गाजियाबाद। राजस्थान के अलवर में किसान नेता राकेश टिकैत पर हमले के बाद किसान आंदोलन में नई गरमाहट आ गयी है। किसानों का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। किसानों ने आरोप लगाया है कि स्थानीय सांसद और विधायक की शह पर राकेश टिकैत पर यह हमला किया गया है। हमलावरों की जो गाड़ी मौके पर पुलिस ने पकड़ी है, वह राजस्थान भाजपा अध्यक्ष के करीबी छात्र नेता की गाडी बताई जा रही है। इसी गाड़ी में सवार होकर हमलावर वहां पहुंचे थे।

सूत्रों के अनुसार भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के काफिले में शुक्रवार शाम करीब चार बजे राजस्थान के अलवर जनपद स्थित ततारपुर चैराहे पर हमला किया गया। हमलावर कई गाडियों में सवार थे, इसके अलावा ततारपुर चैराहे पर भी भाजपा समर्थित कुछ लोग पहले से जमा थे। राकेश टिकैत की शुक्रवार को अलवर में दो पंचायतें थीं। पहली पंचायत हरसौली में करने के बाद राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ बांसूर में दूसरी पंचायत में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच उनके काफिले पर हमला कर दिया गया। किसान यूनियन का आरोप है कि बांसूर से करीब 20 किमी. पहले ततारपुर चैराहे पर पहले से जमा कुछ लोगों एसयूवी कारों में सवार होकर आए हमलावरों की मदद से राकेश टिकैत के काफिले पर पत्थरों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक ने बताया कि समर्थकों और सुरक्षा कर्मियों की तत्परता के चलते हमलावर राकेश टिकैत को चोट नहीं पहुंचा पाए, लेकिन एक भाकियू कार्यकर्ता अरविंद चोटिल हो गया और राकेश टिकैत के काफिले में शामिल गाडियों के शीशे टूट गए। हमले के बाद राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील की गाडी में सवार होकर बांसूर में पंचायत को संबोधित करने पहुंचे। इस बीच भारतीय किसान यूनियन के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई और हमलावरों की एसयूवी कार पुलिस के हवाले कर दी।

हमलावर जिस एसयूवी कार को मौके पर छोड़कर भागे हैं वह मत्सय विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष कुलदीप यादव की बताई गई है। काले रंग की इस कार पर स्टीकर भी लगे हुए हैं। कुलदीप राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का करीबी बताया जा रहा है। स्थानीय एसपी और एसडीएम हमले की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंच गए थे और हमलावरों की कार को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस-प्रशासन की तत्परता देखते हुए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने ततारपुर चैराहे लगाया गया जाम खोल दिया। देर शाम इस मामले में दो हमलावर युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

Next Story