undefined

ब्रह्मोस मिसाइल का टेस्‍ट एक सप्ताह में तीसरा परीक्षण

भारत की तरफ से पिछले एक हफ्ते में सेना और वायुसेना के लिए भी ब्रह्मोस मिसाइल का टेस्‍ट किया जा चुका है। ठीक एक हफ्ते पहले ही सेना ने इस मिसाइल का परीक्षण किया था।

ब्रह्मोस मिसाइल का टेस्‍ट एक सप्ताह में तीसरा परीक्षण
X

नई दिल्‍ली। एक सप्ताह में तीसरी बार ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण किया गया है। अंडमान निकोबार द्वीप से मंगलवार सुबह ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया गया।

रक्षा सूत्रों के अनुसार यह भारतीय नौसेना की तरफ से किए गए परीक्षणों का हिस्‍सा है। भारत की तरफ से पिछले एक हफ्ते में सेना और वायुसेना के लिए भी ब्रह्मोस मिसाइल का टेस्‍ट किया जा चुका है। ठीक एक हफ्ते पहले ही सेना ने इस मिसाइल का परीक्षण किया था। उस टेस्‍ट के बाद सेना के लिए प्रयोग होने वाली ब्रह्मोस मिसाइल की रेंज 400 किलोमीटर तक हो गई थी। 20 अक्‍टूबर को भी इंडियन नेवी के डेस्‍ट्रॉयर आईएनएस चेन्‍नई से ब्रह्मोस मिसाइल को दागा गया था। उस टेस्‍ट में ब्रह्मोस ने अरब सागर में अपने टारगेट को पूरी सटीकता के साथ भेदा था। 30 सितंबर को भी इस मिसाइल का एक टेस्‍ट ओडिशा के बालासोर से 400 किलोमीटर रेंज को टेस्‍ट किया गया था।

Next Story