13वें साल में भी मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय, गौतम अडानी नंबर टू
मुकेश अंबानी की प्रॉपर्टी 88.7 अरब डॉलर बताई गई है। लगातार 13वें साल मुकेश अंबानी अमीरी में टॉप पर बने हुए हैं।

मुंबई। अमेरिका की मैगजीन फोब्र्स ने साल 2020 के 100 सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट जारी की है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर टॉप पर दिखाई दे रहे हैं। मुकेश अंबानी की प्रॉपर्टी 88.7 अरब डॉलर बताई गई है। लगातार 13वें साल मुकेश अंबानी अमीरी में टॉप पर बने हुए हैं।
फोब्स के मुताबिक दूसरे नंबर पर गौतम अडानी हैं। उनकी संपत्ति 25.2 अरब डॉलर है। तीसरे नंबर पर हैं आईटी कंपनी एचसीएल के मालिक शिव नाडर 20.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ आए हैं। डी मार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी चैथे नंबर पर 15.4 अरब डॉलर और पांचवें नंबर पर हिंदुजा ब्रदर्स 12.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लिस्ट में शामिल किए गए हंै। कोरोना वैक्सीन पर काम कर रहे सीरम इंस्टीट्यूट के सायरस पूनावाला को पहली बार टॉप-10 में छठे पायदाप पर जगह मिली है। उनकी संपत्ति 1.5 अरब डॉलर है। इसके बाद सातवें पायदान पर पालोनजी मिस्त्री 11.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ हंै। सबसे अमीर 100 भारतीयों की लिस्ट में सिर्फ तीन महिलाओं का नाम शामिल है। इनमें 6.6 बिलियन डॉलर की नेट वेल्थ के साथ ओपी जिंदल ग्रुप की सावित्री जिंदल 19वें स्थान पर हैं। इनके बाद बायोकॉन की किरन मजूमदार शॉ हैं और यूएसवी की लीना तिवारी शामिल हैं।