undefined

मास्क मुंह पर लटकाकर घूम रहे हैं लोग सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, कि जुलूस निकाले जा रहे हैं। भीड़ जमा हो रही है। करीब 80 प्रतिशत लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। बहुतों के मुंह पर मास्क लटके दिखते हैं। एसओपी और गाइडलाइंस हैं, लेकिन कोई इच्छाशक्ति नहीं है।

मास्क मुंह पर लटकाकर घूम रहे हैं लोग सुप्रीम कोर्ट
X

नई दिल्ली। गुजरात में राजकोट के एक कोविड अस्पताल में आग लगने से 5 कोरोना मरीजों की मौत के बाद भी प्रशासन द्वारा सख्ती न किए जाने की बात पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, कि जुलूस निकाले जा रहे हैं। भीड़ जमा हो रही है। करीब 80 प्रतिशत लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। बहुतों के मुंह पर मास्क लटके दिखते हैं। एसओपी और गाइडलाइंस हैं, लेकिन कोई इच्छाशक्ति नहीं है। सुप्रीम कोर्ट की यह टिप्पणी उस संदर्भ में आई, जब कोरोना मरीजों के लिए तैयार शिवानंद अस्पताल के आईसीयू वार्ड में हादसा हो गया और वहां आग से 5 मरीजों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, गुरुवार को इस अस्पताल में भीषण आग लगी। आईसीयू वार्ड में जिस वक्त आग लगी, तब उसमें 11 मरीज भर्ती थे। जिनमें से आग लगने की वजह पांच की जान चली गई। वहीं, कई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने इस मामले के जांच के आदेश दिए हैं।

Next Story