undefined

ऋषिगंगा नदी में अचानक पानी का स्तर बढने से बचाव कार्य रोका

जल स्तर बढने से तपोवन टनल से मलबा निकालकर मजदूरों की तलाश में जुटी टीम को आनन-फानन निकालना पड़ा।

ऋषिगंगा नदी में अचानक पानी का स्तर बढने से बचाव कार्य रोका
X

देहरादून । रविवार के आपदा के बाद एक बार फिर चमोली में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ऋषिगंगा नदी में अचानक जल स्तर तेजी से बढ़ा गया । इस वजह से राहत और बचाव कार्य रोकना पड़ा। जल स्तर बढने से तपोवन टनल से मलबा निकालकर मजदूरों की तलाश में जुटी टीम को आनन-फानन निकालना पड़ा। डीजीपी अशोक कुमार के अनुसार ऋषिगंगा नदी में पानी का बहाव बढ़ने के बाद बचाव कार्य को अस्थायी तौर पर रोका गया है।

Next Story