भवानीपुर में ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी की प्रियंका टिबरीवाल होंगी उम्मीदवार
बीजेपी ने एक ट्वीट के जरिए ये जानकारी देते हुए बताया कि टिबरीवाल के अलावा जंगीपुर से सुजीत दास और समरेसगंज से मिलन घोष की उम्मीदवारी की घोषणा भी की गई है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने होने वाले आगामी पश्चिम बंगाल के विधानसभा उप-चुनाव के लिए इन नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए ममता बनजी आज भवानीपुर में पर्चा दाखिल करने जा रही हैं। बीजेपी ने उनके मुकाबले प्रियंका टिबरीवाल को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
पहले इस सीट से बीजेपी की ओर से से किसी सीनियर नेता को उतारे जाने के कयास भी लग रहे थे, लेकिन पार्टी ने महिला कार्ड पर ही भरोसा किया। यह उपचुनाव ममता बनर्जी के सीएम पद पर बने रहने के लिए बेहद अहम है। मई में आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में उन्हें नंदीग्राम सीट पर हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भी वह सीएम बनी थीं। ऐसे में उनके लिए सीएम बनने के 6 महीने के भीतर विधायक बनना जरूरी है।
बीजेपी ने एक ट्वीट के जरिए ये जानकारी देते हुए बताया कि टिबरीवाल के अलावा जंगीपुर से सुजीत दास और समरेसगंज से मिलन घोष की उम्मीदवारी की घोषणा भी की गई है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने होने वाले आगामी पश्चिम बंगाल के विधानसभा उप-चुनाव के लिए इन नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।