पंजाब में नया शीशमहल’: बीजेपी का केजरीवाल पर आरोप, AAP बोली—फर्जी दावा, अलॉटमेंट लेटर दिखाएं

नई दिल्ली |दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक बार फिर ‘शीशमहल’ बनवाने का आरोप लगाया है। दिल्ली बीजेपी ने सोशल मीडिया पर गूगल अर्थ की सैटेलाइट तस्वीरें साझा करते हुए दावा किया है कि केजरीवाल ने अब पंजाब में भी एक आलीशान बंगला तैयार करवाया है।

 BJP का आरोप — “पंजाब में बन गया दूसरा शीशमहल”

दिल्ली बीजेपी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की गई सैटेलाइट इमेज के साथ लिखा गया — “Big Breaking: आम आदमी का ढोंग करने वाले केजरीवाल ने तैयार करवाया एक और भव्य शीशमहल। दिल्ली का शीशमहल खाली होने के बाद अब पंजाब के ‘सुपर सीएम’ अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ में दिल्ली से भी शानदार शीशमहल बनवा लिया है। सेक्टर-2 में CM कोटे की 2 एकड़ की 7-स्टार सरकारी कोठी अब केजरीवाल को मिल गई है।” बीजेपी ने यह भी दावा किया कि बंगला चंडीगढ़ प्रशासन के अधीन क्षेत्र में स्थित है, और यह “CM कोटे की सबसे आलीशान सरकारी कोठी” है। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी इस दावे को साझा करते हुए केजरीवाल पर सवाल उठाए।

 AAP का पलटवार — “फर्जी दावे से BJP बौखला गई”

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के आरोपों को पूरी तरह फर्जी और भ्रामक बताया है। AAP ने कहा कि यह तस्वीर सीएम कैंप ऑफिस की पुरानी सैटेलाइट इमेज है, जिसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। AAP के आधिकारिक ‘X’ हैंडल पर लिखा गया —“जब से प्रधानमंत्री की फर्जी यमुना कहानी पकड़ी गई है, बीजेपी बौखला गई है। अब वो फर्जी यमुना, फर्जी प्रदूषण, फर्जी बारिश के बाद फर्जी शीशमहल की कहानी बना रही है। चंडीगढ़ का प्रशासन बीजेपी के पास है — वही कुछ बनवा सकता है। अगर केजरीवाल जी को घर अलॉट हुआ है तो दिखाएं अलॉटमेंट लेटर।” पार्टी ने यह भी कहा कि “सीएम कैंप ऑफिस की सैटेलाइट तस्वीर को 7-स्टार बंगले का दावा बताना, बीजेपी की निराशा और घबराहट का संकेत है।”

‘शीशमहल विवाद’ नया नहीं है। इससे पहले दिल्ली में भी केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास को लेकर बीजेपी ने महंगे नवीनीकरण का मुद्दा उठाया था। अब पंजाब में नया आरोप सामने आने से यह विवाद दोबारा गरमाता दिख रहा है। हालांकि चंडीगढ़ प्रशासन, जो सीधे केंद्र सरकार के अधीन है, ने इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

इसे भी पढ़ें:  उदयपुर आईटी कंपनी गैंगरेप मामला: सीईओ की बर्थडे पार्टी से लौट रही मैनेजर के साथ चलती कार में दरिंदगी

Also Read This

संभल हिंसा मामला: ASP अनुज चौधरी समेत 20 पुलिसकर्मियों पर FIR के आदेश

संभल। संभल हिंसा प्रकरण में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए तत्कालीन सीओ और वर्तमान में फिरोजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज चौधरी समेत कुल 20 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। यह आदेश मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) विभांशु सुधीर की अदालत द्वारा पारित किया गया। मामला हिंसा के दौरान एक युवक को कथित रूप से गोली लगने से जुड़ा है। पीड़ित युवक के पिता की ओर से अदालत में याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। युवक को गोली मारने का आरोप, पिता ने लगाई थी

Read More »

शुकतीर्थ गणेशधाम में साधुसंतो को कंबल वितरण, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

शुकतीर्थ। तेज़ ठंड के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन के साथ साथ समाज सेवी भी सेवा मे जुट गये हैं। पिछले कई दिनों से जहां तेज़ ठंड से नागरिक ठिठुर रहे हैं। वहीं तेज ठंड से बचाव को शुकतीर्थ गणेशधाम मे समाज सेवा करते हुए साधु संतो व जरूरतमंदों को गर्म कंबल का वितरण किया गया। तथा प्रसिद्ध चिकित्सको के द्वारा साधु संतो के स्वास्थ्य की जांच की गयी व औषधि का नि:शुल्क वितरण किया गया। इसे भी पढ़ें:  सेना का वाहन हादसे का शिकार… चार जवान घायल… दो की हालत गंभीरपौराणिक तीर्थ नगरी शुकतीर्थ के प्रसिद्ध गणेशधाम मे समाज सेवा को लेकर रॉयल सिटीज़न क्लब द्वारा कार्यक्रम का

Read More »

मुजफ्फरनगर स्कूल बंद: कड़ाके की ठंड के चलते 14 जनवरी को कक्षा 1 से 8 तक अवकाश

मुजफ्फरनगर। जनपद में पड़ रही अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा जारी आदेश के अनुसार 14 जनवरी 2026 (मंगलवार) को जनपद के कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। इसे भी पढ़ें:  करोड़ों के घर, लाखों की गाड़ियां… लेकिन बारिश ने दिखा दी गुरुग्राम की असली तस्वीरयह आदेश परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, राजकीय, सीबीएसई, आईसीएसई तथा अन्य सभी बोर्डों से संचालित विद्यालयों पर समान रूप से लागू रहेगा। जिला अधिकारी के निर्देशों के क्रम में यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया

Read More »
सोनू कश्यप केस चंद्रशेखर आज़ाद रोके गए

सोनू कश्यप हत्याकांड: मुजफ्फरनगर में चंद्रशेखर आज़ाद को पुलिस ने रोका

मुजफ्फरनगर में सोनू कश्यप हत्याकांड को लेकर माहौल गर्म है। पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद को पुलिस ने बीच रास्ते में रोक दिया, जिसके बाद समर्थकों में नाराज़गी देखने को मिली।

Read More »