दिल्ली-एनसीआर में पहली बार क्लाउड सीडिंग की तैयारी, आज ही ट्रायल संभव

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से राहत देने के लिए कृत्रिम वर्षा (क्लाउड सीडिंग) की कवायद निर्णायक मोड़ पर पहुँच गई है। IIT कानपुर का सेसना एयरक्राफ्ट आज दोपहर कानपुर से मेरठ के लिए उड़ान भर चुका है। सूत्रों के अनुसार विमान करीब एक घंटे में मेरठ पहुँचेगा और मौसम अनुकूल रहा तो आज ही क्लाउड सीडिंग का ट्रायल शुरू किया जा सकता है। यह दिल्ली–एनसीआर में कृत्रिम वर्षा का पहला परीक्षण होगा।

इसे भी पढ़ें:  दरगाह में लाइसेंस अनिवार्यता पर विवाद गरमाया, यह तुगलकी फरमान नहीं मानेंगे: सरवर

उड़ान से पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा था कि कानपुर से विमान पहुँचते ही परीक्षण शुरू किया जाएगा। अब विमान के एयरबोर्न होने के बाद, क्लाउड सीडिंग की संभावना मजबूत मानी जा रही है। योजना के तहत उपयुक्त बादलों में सिल्वर आयोडाइड/नमक घोल के स्प्रे से वर्षा को प्रेरित करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि सूक्ष्म कण (PM) नीचे बैठें और एयर क्वालिटी में तात्कालिक सुधार मिल सके।

इसे भी पढ़ें:  मराठा आरक्षण आंदोलन में बड़ी जीत: मनोज जरांगे के संघर्ष के बाद सरकार ने जारी किया हैदराबाद गजट

Also Read This

मुजफ्फरनगर-भाजपा नेता की पत्नी के चुनाव के खिलाफ दायर याचिका खारिज

एडीजे-4 कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में रजनी गोयल की इलेक्शन पिटीशन निरस्त की, एक वोट से हार-जीत का मामला ढाई साल बाद निपटा

Read More »