खतौली तहसील में भाकियू का अनिश्चितकालीन धरना, 20 सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू हुआ आंदोलन

खतौली तहसील में भाकियू का अनिश्चितकालीन धरना, 20 सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू हुआ आंदोलन
खतौली तहसील में भाकियू का अनिश्चितकालीन धरना, 20 सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू हुआ आंदोलन

खतौली। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं ने अपनी 20 सूत्रीय मांगों को लेकर खतौली तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। सोमवार को एसडीएम से हुई वार्ता विफल रहने के बाद कार्यकर्ताओं ने आंदोलन को तेज करने का एलान किया। किसानों का आरोप है कि उनकी समस्याओं का समाधान प्रशासनिक स्तर पर लगातार टाला जा रहा है, जिससे उन्हें सड़कों पर उतरकर आंदोलन करना पड़ रहा है।

किसानों की प्रमुख मांगों में स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाना, विद्युत विभाग द्वारा रातभर की जा रही छापेमारी बंद करना, बुढ़ाना रोड और बुआड़ा रोड अंडरपास में जलभराव की स्थायी व्यवस्था करना शामिल हैं। इसके साथ ही जल निगम द्वारा गांवों में खोदी गई और टूटी सड़कों को तुरंत दुरुस्त कराने की मांग उठाई गई। किसानों ने तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार समाप्त करने, खसरा-खतौनी में हो रही गड़बड़ियों को ठीक करने और लेखपाल पर रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच कर कार्रवाई करने की मांग रखी।धरने के दौरान एनसीआर उत्तर प्रदेश प्रभारी कपिल सोम ने कहा कि किसानों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा। अशोक घटायन ने भी किसानों की समस्याओं को गंभीर बताते हुए प्रशासन को चेताया कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
किसानों ने स्पष्ट कहा है कि जब तक उनकी सभी 20 सूत्रीय मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक यह धरना तहसील परिसर में जारी रहेगा। इससे खतौली में किसान आंदोलन ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस धरने की अध्यक्षता सुखलाल सिंह नंगली ने की, जबकि संचालन प्रमेंद्र ढाका और सचिन चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। धरने में श्यामपाल चेयरमैन, दीपांकर चौहान, ललित त्यागी, जुल्फिकार छोटा, प्रमोद अहलावत, संजीव राठी, रंधोल राठी, विदेश मोतला और अंकुश प्रधान, राकेश चौधरी सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:  स्कूल जा रहे छात्रों को दबंगों ने बीच रास्ते में पीटा, वीडियो वायरल

Also Read This

Muzaffarnagar: नई मंडी में नामचीन कैफे पर छापा, केबिन कल्चर पर पुलिस की सख्ती

मुज़फ्फरनगर: नई मंडी क्षेत्र के गऊशाला रोड पर स्थित एक चर्चित कैफे-रेस्टोरेंट में अचानक पुलिस की दबिश दी गई। अचानक पहुंची पुलिस टीम को देखकर कैफे में मौजूद युवक-युवतियां घबरा गए और कुछ ही देर में पूरे इलाके में हलचल तेज हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस कैफे को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि यहां नियमों की अनदेखी करते हुए संदिग्ध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर नई मंडी थाना पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कैफे की तलाशी ली। इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर में करोड़ों की जीएसटी चोरी का भंडाफोड़ः फर्जी कंपनियों के नेटवर्क से उठा पर्दाकार्रवाई के दौरान पुलिस

Read More »

यूजीसी इक्विटी कानूनः हिंदूवादी नेता ने रक्त से लिखा पीएम मोदी के नाम पत्र

गांव रोनी हरजीपुर में सवर्ण समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन, अंकुर राणा ने की कानून वापसी की मांग मुजफ्फरनगर। बुधवार को गांव रोनी हरजीपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए। यहां यूजीसी इक्विटी एक्ट के विरोध में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार के इस फैसले के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए इसे समाज को बांटने वाला कानून बताया। इसे भी पढ़ें:  मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसा और आत्महत्या से कोहराम, एक दिन में चार की मौत इस दौरान हिंदूवादी नेता अंकुर राणा ने प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराते हुए अपने रक्त से एक पत्र लिखा, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा गया। अंकुर राणा

Read More »