Home » Blog » मेरठ पुलिस लाइन में आवास की छत ढही, परिवार के 5 सदस्य घायल

मेरठ पुलिस लाइन में आवास की छत ढही, परिवार के 5 सदस्य घायल

मेरठ। रविवार की शाम रिजर्व पुलिस लाइन में बड़ा हादसा हो गया। यहां बने एक सरकारी आवास की छत अचानक भरभराकर गिर गई। यह मकान पुलिस विभाग में तैनात ट्रेलर ओमकार को आवंटित था। हादसे के समय वह अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद थे।

छत गिरते ही घर के अंदर अफरातफरी मच गई और सभी सदस्य मलबे के नीचे दब गए। आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और परिवार को बाहर निकाला। इस घटना में ओमकार समेत पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए सुशीला जसवंत राय अस्पताल पहुंचाया गया है।

सूचना मिलते ही एडीजी भानु भास्कर, डीआईजी कलानिधि नैथानी और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया

Also Read This

सीआरएम टीम ने किया जिला अस्पतालों का औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं को परखा

ओपीडी से लेकर वार्डों तक जांची व्यवस्थाएं, बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण और आपातकालीन सेवाओं पर विशेष नजर

Read More »

अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप, 10 लोगों की मौत, 250 से अधिक घायल

काबुल- सोमवार सुबह 6.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि 250 से ज्यादा घायल हुए है। बताया गया है कि भूकंप ने बल्ख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ शहर को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा समंगन प्रांत में भी भारी नुकसान हुआ है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, यह भूकंप मजार-ए-शरीफ के पास 28 किलोमीटर गहराई में आया। इस शहर की आबादी लगभग 5.23 लाख है समनगान प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता समीम जॉयंदा ने बताया कि मृतकों और घायलों के आंकड़े सोमवार सुबह तक मिली अस्पताल की रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। इसे भी पढ़ें:  एम.जी. पब्लिक

Read More »

ट्रैक्टर उत्सर्जन मानकों पर मंथन करने सरकार संग जुटेंगे किसान नेताः धर्मेन्द्र मलिक को बुलावा

किसानों का पक्ष रखने के लिए भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक होंगे मीटिंग में शामिल

Read More »