Home » Muzaffarnagar » मुजफ्फरनगर-पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़, तीन शातिर बदमाश घायल

मुजफ्फरनगर-पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़, तीन शातिर बदमाश घायल

शाहपुर पुलिस की जवाबी कार्रवाई से खुला चोरियों का राज, चोरी का कैंटर, अवैध हथियार और ट्रांसफार्मर का सामान बरामद

मुजफ्फरनगर। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से चोरी का कैंटर वाहन, ट्रांसफार्मर का सामान और तीन अवैध असलहे बरामद किए हैं। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गिरोह के अन्य सदस्य फरार हो गए हैं।
सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि थाना शाहपुर पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रांसफार्मर चोरी करने वाला गिरोह एक कैंटर गाड़ी में सवार होकर इलाके में सक्रिय है। सूचना पर थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने पुलिस टीम के साथ मीरपुर चौकी के पास रात में घेराबंदी और चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक संदिग्ध कैंटर को रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश राहुल, इरशाद और इरफान घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर मौके से तीन तमंचे, चोरी के ट्रांसफार्मर के पार्ट्स, तांबे के तार और एक कैंटर बरामद किया।
अधिकारियों के अनुसार यह गिरोह पिछले कई महीनों से मुजफ्फरनगर, शामली और आसपास के जिलों में ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। गिरफ्तार बदमाशों पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान गिरोह के कुछ सदस्य अंधेरे और खेतों का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने रातभर सर्च ऑपरेशन चलाकर इलाके में कॉम्बिंग की, हालांकि अभी तक फरार आरोपियों का सुराग नहीं मिल सका है। सीओ बुढ़ाना ने बताया कि घायल बदमाशों का इलाज शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है। पुलिस गिरोह के फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »