मुजफ्फरनगर-पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़, तीन शातिर बदमाश घायल

शाहपुर पुलिस की जवाबी कार्रवाई से खुला चोरियों का राज, चोरी का कैंटर, अवैध हथियार और ट्रांसफार्मर का सामान बरामद

मुजफ्फरनगर। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से चोरी का कैंटर वाहन, ट्रांसफार्मर का सामान और तीन अवैध असलहे बरामद किए हैं। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गिरोह के अन्य सदस्य फरार हो गए हैं।
सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि थाना शाहपुर पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रांसफार्मर चोरी करने वाला गिरोह एक कैंटर गाड़ी में सवार होकर इलाके में सक्रिय है। सूचना पर थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने पुलिस टीम के साथ मीरपुर चौकी के पास रात में घेराबंदी और चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक संदिग्ध कैंटर को रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश राहुल, इरशाद और इरफान घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर मौके से तीन तमंचे, चोरी के ट्रांसफार्मर के पार्ट्स, तांबे के तार और एक कैंटर बरामद किया।
अधिकारियों के अनुसार यह गिरोह पिछले कई महीनों से मुजफ्फरनगर, शामली और आसपास के जिलों में ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। गिरफ्तार बदमाशों पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान गिरोह के कुछ सदस्य अंधेरे और खेतों का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने रातभर सर्च ऑपरेशन चलाकर इलाके में कॉम्बिंग की, हालांकि अभी तक फरार आरोपियों का सुराग नहीं मिल सका है। सीओ बुढ़ाना ने बताया कि घायल बदमाशों का इलाज शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है। पुलिस गिरोह के फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

इसे भी पढ़ें:  राष्ट्रीय लोकदल नगर कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यता अभियान पर जोर

Also Read This

संभल हिंसा मामला: ASP अनुज चौधरी समेत 20 पुलिसकर्मियों पर FIR के आदेश

संभल। संभल हिंसा प्रकरण में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए तत्कालीन सीओ और वर्तमान में फिरोजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज चौधरी समेत कुल 20 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। यह आदेश मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) विभांशु सुधीर की अदालत द्वारा पारित किया गया। मामला हिंसा के दौरान एक युवक को कथित रूप से गोली लगने से जुड़ा है। पीड़ित युवक के पिता की ओर से अदालत में याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। युवक को गोली मारने का आरोप, पिता ने लगाई थी

Read More »

शुकतीर्थ गणेशधाम में साधुसंतो को कंबल वितरण, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

शुकतीर्थ। तेज़ ठंड के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन के साथ साथ समाज सेवी भी सेवा मे जुट गये हैं। पिछले कई दिनों से जहां तेज़ ठंड से नागरिक ठिठुर रहे हैं। वहीं तेज ठंड से बचाव को शुकतीर्थ गणेशधाम मे समाज सेवा करते हुए साधु संतो व जरूरतमंदों को गर्म कंबल का वितरण किया गया। तथा प्रसिद्ध चिकित्सको के द्वारा साधु संतो के स्वास्थ्य की जांच की गयी व औषधि का नि:शुल्क वितरण किया गया। इसे भी पढ़ें:  राष्ट्रीय लोकदल नगर कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यता अभियान पर जोरपौराणिक तीर्थ नगरी शुकतीर्थ के प्रसिद्ध गणेशधाम मे समाज सेवा को लेकर रॉयल सिटीज़न क्लब द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया

Read More »

मुजफ्फरनगर स्कूल बंद: कड़ाके की ठंड के चलते 14 जनवरी को कक्षा 1 से 8 तक अवकाश

मुजफ्फरनगर। जनपद में पड़ रही अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा जारी आदेश के अनुसार 14 जनवरी 2026 (मंगलवार) को जनपद के कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। इसे भी पढ़ें:  सौरम सर्वखाप पंचायत को लेकर तकरार, गठवाला खाप ने जताया विरोधयह आदेश परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, राजकीय, सीबीएसई, आईसीएसई तथा अन्य सभी बोर्डों से संचालित विद्यालयों पर समान रूप से लागू रहेगा। जिला अधिकारी के निर्देशों के क्रम में यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जिला बेसिक

Read More »
सोनू कश्यप केस चंद्रशेखर आज़ाद रोके गए

सोनू कश्यप हत्याकांड: मुजफ्फरनगर में चंद्रशेखर आज़ाद को पुलिस ने रोका

मुजफ्फरनगर में सोनू कश्यप हत्याकांड को लेकर माहौल गर्म है। पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद को पुलिस ने बीच रास्ते में रोक दिया, जिसके बाद समर्थकों में नाराज़गी देखने को मिली।

Read More »