मुजफ्फरनगर-पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़, तीन शातिर बदमाश घायल

शाहपुर पुलिस की जवाबी कार्रवाई से खुला चोरियों का राज, चोरी का कैंटर, अवैध हथियार और ट्रांसफार्मर का सामान बरामद

मुजफ्फरनगर। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से चोरी का कैंटर वाहन, ट्रांसफार्मर का सामान और तीन अवैध असलहे बरामद किए हैं। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गिरोह के अन्य सदस्य फरार हो गए हैं।
सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि थाना शाहपुर पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रांसफार्मर चोरी करने वाला गिरोह एक कैंटर गाड़ी में सवार होकर इलाके में सक्रिय है। सूचना पर थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने पुलिस टीम के साथ मीरपुर चौकी के पास रात में घेराबंदी और चेकिंग शुरू की। इसी दौरान एक संदिग्ध कैंटर को रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश राहुल, इरशाद और इरफान घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर मौके से तीन तमंचे, चोरी के ट्रांसफार्मर के पार्ट्स, तांबे के तार और एक कैंटर बरामद किया।
अधिकारियों के अनुसार यह गिरोह पिछले कई महीनों से मुजफ्फरनगर, शामली और आसपास के जिलों में ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। गिरफ्तार बदमाशों पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान गिरोह के कुछ सदस्य अंधेरे और खेतों का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने रातभर सर्च ऑपरेशन चलाकर इलाके में कॉम्बिंग की, हालांकि अभी तक फरार आरोपियों का सुराग नहीं मिल सका है। सीओ बुढ़ाना ने बताया कि घायल बदमाशों का इलाज शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है। पुलिस गिरोह के फरार सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर सर्विलांस सेल की बड़ी सफलता, 171 गुमशुदा स्मार्टफोन बरामद

Also Read This

Muzaffarnagar: नई मंडी में नामचीन कैफे पर छापा, केबिन कल्चर पर पुलिस की सख्ती

मुज़फ्फरनगर: नई मंडी क्षेत्र के गऊशाला रोड पर स्थित एक चर्चित कैफे-रेस्टोरेंट में अचानक पुलिस की दबिश दी गई। अचानक पहुंची पुलिस टीम को देखकर कैफे में मौजूद युवक-युवतियां घबरा गए और कुछ ही देर में पूरे इलाके में हलचल तेज हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस कैफे को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि यहां नियमों की अनदेखी करते हुए संदिग्ध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर नई मंडी थाना पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कैफे की तलाशी ली। इसे भी पढ़ें:  मावा आढ़तियों ने व्यापारी नेता कृष्णगोपाल मित्तल को बताया ब्लैकमेलरकार्रवाई के दौरान पुलिस ने कैफे के अंदर बने

Read More »

यूजीसी इक्विटी कानूनः हिंदूवादी नेता ने रक्त से लिखा पीएम मोदी के नाम पत्र

गांव रोनी हरजीपुर में सवर्ण समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन, अंकुर राणा ने की कानून वापसी की मांग मुजफ्फरनगर। बुधवार को गांव रोनी हरजीपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए। यहां यूजीसी इक्विटी एक्ट के विरोध में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार के इस फैसले के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए इसे समाज को बांटने वाला कानून बताया। इसे भी पढ़ें:  महावीर चौक का बदल रहा स्वरूपः रैलिंग और लाइटिंग कार्यों का नगरपालिका अध्यक्ष ने लिया जायजा इस दौरान हिंदूवादी नेता अंकुर राणा ने प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराते हुए अपने रक्त से एक पत्र लिखा, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा गया।

Read More »