undefined

सात लोगों को बंधक बना कर अधमरा किया

सात लोगों को बंधक बना कर अधमरा किया
X

बागपत। हरियाणा के रहने वाले सात टैक्सी चालकों को अज्ञात दबंगों नेअगवा कर बंधक बनाकर उनके हाथ-पैर बांधकर लाठियों से निर्मम पिटाई की। सभी ड्राइवरों के शरीर पर पिटाई के निशान हैं। पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल में एडमिट कराया है, जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। बडौत कोतवाली के बावली गांव में हरियाणा से आए सात टैक्सी ड्राइवरों को दबंगों ने अगवा कर लिया और फिर उन्हें जंगल में ले जाकर पीटा। पीड़ित भी पिटाई की वजह नहीं बता पा रहे हैं। पूरे मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। पीड़ितों का कहना है कि उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

एक पीड़ित राजेंद्र ने बताया कि वे सात आठ लोग थे। फिर उन्हें बंधक बनाया गया फिर उनकी पिटाई की गई। राजेंद्र ने बताया कि हम सभी सात लोग हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं। हमारी गाड़ी और मोबाइल भी छीन लिए गए। राजेंद्र ने बताया कि मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

Next Story