undefined

करवा चौथ पर शादीशुदा प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका तो हो गया बवाल

करवा चौथ पर शादीशुदा प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका तो हो गया बवाल
X

शाहजहांपुर। करवाचौथ के मौके पर व्रत तोड़ने के लिए प्रेमिका अपने शादीशुदा प्रेमी के घर पहुंची तो उसे देखते ही प्रेमी के घरवालों ने हंगामा खड़ा कर दिया। शोर सुनकर प्रेमिका के परिवारजन वहां पहुंचे तो दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चल गये। सूचना के बाद मौके पर आए पुलिसकर्मियों ने दोनों परिवारों को समझा बुझाकर समझौता करा दिया। बताया जाता है कि थाना रौजा क्षेत्र में 2 बच्चों के पिता पर पड़ोस की युवती का दिल आ गया। दोनों के बीच चोरी-छुपे प्यार परवान चढ़ता रहा । बुधवार को करवाचौथ का पर्व पर प्रेमी का परिवार पूजा करके सो गया, लेकिन अचानक उनके घर की छत पर देर रात प्रेमिका पहुंची तो आहट होने पर प्रेमी का परिवार जाग गया और प्रेमिका को पकड़ लिया। शोर सुनकर प्रेमिका का परिवार भी प्रेमी के घर पहुंचा तो दोनों पक्षों में हाथापाई और लात-घूंसे चलने लगे। प्रेमी के परिवार ने खुद को घर के अंदर बंद लिया और प्रेमिका का परिवार दरवाजे पर तोड़फोड़ करने लगा। सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस के पास मामला जाने पर गुरुवार को दोनों पक्ष थाने आए और पुलिस ने उनके बीच समझौता करा दिया।

Next Story