शराब तस्करों ने सिपाही की हत्या की, दरोगा घायल
X
Rishiraj Rahi9 Feb 2021 5:15 PM GMT
लखनऊ । कासगंज में शराब तस्करों को पकड़ने गये सिपाही की हत्या से सनसनी फैल गई। एक दरोगा को भी तस्करों ने घायल कर दिया।
शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला कर बदमाशों ने दारोगा, सिपाही को बंधक बना कर सिपाही की हत्या कर दी। जंगल में एस आई अशोक अर्द्धनग्न हालत में मिले। सूचना के बाद भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के साथ शराब तस्करों की तलाश में पुलिस कॉम्बिंग जारी है।
सिढ़पुरा थाने के नगला धीमर का मामले पर मुख्यमंत्री ने शहीद पुलिसकर्मी के परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए 50 लाख की आर्थिक सहायता और आश्रित को सरकारी नौकरी देने के दिए निर्देश।
Next Story