undefined

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर सैंकड़ों युवाओं से ठगी कर कंपनी फरार

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर सैंकड़ों युवाओं से ठगी कर कंपनी फरार
X

लखनऊ । युवाओं को विदेश में नौकरी का सपना दिखाकर करीब 20 करोड़ रुपए हड़प कर एशिया इंटरप्राइजेज मैन पावल कंसलटेंट कंपनी के कर्ताधर्ता फरार हो गए। इस कंपनी ने ठगे गये बेरोजगारों को फर्जी वीजा थमा कर मेडिकल कराने के लिए पॉलीटेक्निक चौराहे के पास स्थित कार्यालय में बुलाया था। विभिन्न शहरों से आए बेरोजगार सुबह कार्यालय पहुंचे तो वहां ताला लटकता मिला। सोमवार को गुस्साए बेरोजगारों ने वहां जमकर हंगामा किया। पीड़ितों ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई और उनके आवास की तरफ चल दिए। बाद में पुलिस ने इन्हें बालू अड्डा के पास रोक लिया और जल्दी कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। बाद में कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ गाजीपुर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ठगे गये लोगों के मुताबिक इस कंपनी के मैनेजर धीरज पांडेय व अन्य कर्मचारियों ने उन्हें विदेश में नौकरी दिलाने की बात कही थी। इसके लिए एडवांस एक खाते में 10 हजार रुपए जमा करवाये गये। दो बार रुपए जमा करवाए गए। कुछ बेरोजगारों से 50 हजार रुपए तक जमा करवाये। इसके बाद सभी को 8 मार्च को मेडिकल परीक्षण कराने के लिए लखनऊ बुला लिया था। देवरिया, बाराबंकी, सीतापुर, शाहजहांपुर, राजबरेली समेत कई जिलों के दर्जनों युवा पहुंचे थे। पीड़ितों का कहना है कि कंपनी ने लखनऊ व आसपास के जिलों में 400 से अधिक बेरोजगारों को अपना शिकार बनाया है। इनसे मोटी रकम ठगकर कंपनी फरार हो गई।

Next Story