undefined

कड़े पहरे में बांदा जेल में रहेगा मुख्तार अंसारी

कड़े पहरे में बांदा जेल में रहेगा मुख्तार अंसारी
X

बांदा । मुख्तार अंसारी पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी की बांदा जेल में सुरक्षित पहुंच गया। मुख्‍तार अंसारी को फिलहाल बैरक नंबर-16 में आइसोलेट रखा गया है। सुबह 10 बजे मुख्‍तार की कोरोना जांच होगी। निगेटिव पाए जाने के बाद उन्‍हें बैरक नंबर-15 में शिफ्ट किया जाएगा।

बांदा जेल में कड़ी निगरानी के बीच मुख्‍तार की जिंदगी बिल्‍कुल आम कैदी की तरह होने वाली है। योगी सरकार की सख्‍ती के चलते जिला प्रशासन और जेल प्रशासन ने मुख्‍तार पर निगरानी के खास इंतजाम किए हैं। बांदा जेल में मुख्‍तार के पहले सम्‍पर्क में रहे पुराने स्‍टॉफ को बदल दिया गया है। जेल में अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्‍पे-चप्‍पे पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। मुख्‍तार को बांदा जेल की जिस बैरक नंबर 15 में रखा जाएगा वो एकांत में है। जेल सूत्रों के अनुसार मुख्‍तार की बैरक के अंदर भी गार्डों की तैनाती की गई है।

बांदा जेल के अंदर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में चार डॉक्‍टरों की टीम उनका इलाज करेगी। इसके लिए नोडल अफसर डा.अभिषेक राय के साथ मेडिसिन के असिस्‍टेंट प्रोफेसर एसके यादव, डा. करन राजपूत और सर्जरी के असिस्‍टेंट प्रो.डा.अरुण की चार सदस्‍यीय टीम गठित की गई है। बांदा में उसके गुर्गों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है।

Next Story