undefined

कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश

कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश
X

लखनऊ । कोविड-19 के बढ़ते खतरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड बेड और ऑक्सीजन की कोई कमी न होने पाए । प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की 25 हजार डोज स्टेट प्लेन भेजकर अहमदाबाद से मंगाया गया है। अफसरों को निर्देश दिया कि हर जिले में पर्याप्त मात्रा में इस दवा की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि हर जिले में क्वारंटीन सेंटर बनाते हुए स्क्रीनिंग और टेस्टिंग के साथ लोगों के रहने व भोजन की व्यवस्था की जाए। कंटेनमेंट जोन के प्रावधानों को सख्ती से लागू किया जाए।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के दौरान कहा कि इनमें कोविड बेड, दवाओं, मेडिकल उपकरणों और बैकअप सहित ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे। 'टेस्ट, ट्रेस, ट्रीट' के संकल्प के साथ कोविड-19 के नियंत्रण अभियान को पूरी गति से जारी रखा जाए। लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गोरखपुर, झांसी सहित कोरोना के अधिक ऐक्टिव केस की संख्या वाले जिलों में पर्याप्त बेडों की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने कहा कि किडनी रोग से ग्रसित कोरोना मरीजों के लिए कोविड अस्पताल में डायलिसिस मशीनों की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा इस व्यवस्था की नियमित समीक्षा करें। हर जिले के कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की अनवरत उपलब्धता बनी रहे। जिन अस्पतालों में सिलेंडर से ऑक्सीजन देने की व्यवस्था है, वहां ऑक्सीजन सिलेंडरों को तत्काल बदलने की व्यवस्था रहे। एसीएस स्वास्थ्य व प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा इसकी नियमित समीक्षा करें।

Next Story