undefined

वे नोएडा आने से डरते थे लेकिन मैं नहींः योगी आदित्यनाथ

वे नोएडा आने से डरते थे लेकिन मैं नहींः योगी आदित्यनाथ
X

नोएडा। जो नोएडा आता है वह मुख्यमंत्री नहीं रहता के मिथक को तोडते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गौतमबुद्धनगर जिले के दौरे पर थे। उन्होंने यहां राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के कोविड कंट्रोल रूम का जायजा लिया और साथ ही मरीजों को दी जा रहीं चिकित्सीय सुविधाओं को परखा। इसके बाद सीएम योगी ने प्रेसवार्ता कर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों पर निशाना साधा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहां आना मेरे लिए इसलिए और भी जरूरी हो जाता है क्योंकि पहले के मुख्यमंत्री यहां आने से डरते थे। उनको यहां आने से सत्ता से बाहर हो जाने डर लगता था। उनके लिए स्वयं का जीवन और सत्ता महत्वपूर्ण होती थी। लेकिन जनता के हितों के लिए उनके आर्थिक उन्नयन के लिए इन नेताओं के पास एजेंडा नहीं था, इसलिए वह ऐसा करते थे। मुझे कई बार यहां आने का मौका मिला है। सीएम योगी के इस दौरे का प्रोग्राम मंगलवार को ही अचानक से बना था और इस दौरे को सरकारी दौरा करार दिया गया था, जिसके संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओं को कोई सूचना नहीं दी गई थी और पार्टी के कार्यकर्ताओं को दौरे में सम्मिलित भी नहीं किया गया।

Next Story