undefined

कडे पहरे में ज्ञानवापी परिसर में सर्वे शुरू

कडे पहरे में ज्ञानवापी परिसर में सर्वे शुरू
X

वाराणसी । ज्ञानवापी मस्जिद में कड़ी सुरक्षा के बीच सर्वे शुरू हो गया। गेट नंबर चार पर मौजूद पुलिस अधिकारियों के अनुसार दो तहखानों की चाबी सर्वे टीम को दी गई है।

ज्ञानवापी प्रकरण में कोर्ट कमीशन की कार्यवाही के दौरान काशी विश्वनाथ धाम का मुख्य प्रवेश द्वार (छत्ताद्वार) शनिवार दोपहर तक बंद रहेगा। कमीशन की कार्यवाही सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर छत्ताद्वार को बंद करने का निर्णय लिया गया है। यह पूर्व में भी कार्यवाही के दौरान बंद रखा गया था। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश व डीएम कौशलराज शर्मा ने शुक्रवार को ज्ञानवापी के आसपास के क्षेत्र का जायजा लिया। आसपास चल रहे विकास कार्यों को जारी रखने और पुलिस सुरक्षा का खाका खींचा। अधिकारियों के मुताबिक छत्ताद्वार पहुंचने वाले दर्शनार्थियों को पास की नंदू फारिया गली से होते हुए पश्चिमी गेट से मंदिर परिसर में प्रवेश कराया जाएगा। इस गेट पर दबाव बढ़ने पर लोगों को ढुंढिराज गली से विश्वनाथ धाम भेजा जाएगा। कमीशन की कार्यवाही के दौरान धाम के सामने किसी भी व्यक्ति को रुकने या वाहन खड़ा करने पर रोक रहेगी। मैदागिन से गोदौलिया तक पूरे मार्ग पर सुरक्षा के सबंध में विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि सर्वे के दौरान सड़क पर एक साथ भीड़ की स्थिति न होने दें। यह भी हिदायत दी गयी है कि आने-जाने वाले लोगों को बेवजह रोका-टोका न जाए।

Next Story