undefined

मैनपुरी सीट पर अहम भूमिका रखते है दलित वोटर्स

मैनपुरी सीट पर अहम भूमिका रखते  है दलित वोटर्स
X

मैनपुरी- चुनाव में मायावती की पार्टी बसपा का कोई उम्मीदवार नहीं है। मैनपुरी में 1.25 लाख से ज्यादा वोट जाटव समुदाय के लोग है, जो इस चुनाव में अहम् भूमिका में है। समाजवादी पार्टी के गढ़ कहे जाने वाले मैनपुरी में इस वक्त उपचुनाव हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी की ओर से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। वही भाजपा ने कभी समाजवादी पार्टी के हिस्सा रहे रघुराज शाक्य को अपना उम्मीदवार बनाया है। दोनों ओर से पूरी ताकत झोंकी जा रही है। अखिलेश यादव मैनपुरी में डेरा डाले हुए हैं और घर-घर, मोहल्ला-मोहल्ला जाकर प्रचार कर रहे हैं। दूसरी ओर भाजपा के नेता भी मैनपुरी में जमकर प्रचार कर रहे हैं। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी चुनाव प्रचार किया था। यही कारण है कि मैनपुरी में काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। दोनी पार्टिया दलित समुदाय को अपनी और करने में जुटी है ।


Next Story