यूपी के 18 जिलों में पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू

लखनऊ। प्रदेश के 18 जिलों में पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि पहले चरण में 18 जिलों में पंचायत चुनाव हो रहा है। इसकी पूरी व्यवस्था कर ली गई है। इन जिलों के कुल 19,774 मतदान केंद्रों के 51,036 मतदेय स्थलों पर मतदान प्रस्तावित है। इनमें भी हमारी विशेष निगाह झांसी, हरदोई, कानपुर, रायबरेली, अयोध्या, गाजियाबाद, सहारनपुर और भदोही पर है।
एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि चुनौती ड्यूटी पर मुस्तैद होने वाले पुलिसकर्मियों को मास्क, फेस शील्ड, सेनेटाइजर, दस्ताने व अन्य सुरक्षा उपकरण अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए गए हैं। मतदान केंद्रों पर शारीरिक दूरी का अनुपालन कराने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। मास्क न लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं। सी-प्लान एप के जरिए सूचनाओं का आदान-प्रदान बढ़ाने तथा लोगों को कोरोना के खतरों के प्रति जागरूक करने को कहा गया है। एडीजी ने विभिन्न शाखाओं में तैनात पुलिसकर्मियों को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया है।
इस समय पुलिस के सामने खुद की सुरक्षा के साथ मतदान केंद्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराना सबसे बड़ी चुनौती है। चुनावों को सकुशल और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए सात मार्च से अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत हमने अब तक कुल 2,429 अस्त्र बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही 7,85,191 लीटर अवैध शराब की बरामदगी करते हुए 18,888 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है। हमारा प्रयास है कि चुनाव शांति से निपटें और हमको ऐसा भरोसा भी है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस करीब एक माह से अपराधियों से लेकर शरारती तत्वों पर शिकंजा कसने में जुटी थी। अब पुलिस, पीएसी, होमगार्ड व पीआरडी जवानों को मतदान के दिन ड्यूटी के लिए लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी पहले ही कोरोना व पंचायत चुनाव को लेकर हर स्तर पर अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने के कड़े निर्देश दे चुके हैं।