बरेली में कथित लव जिहाद का आरोपी बिलाल गिरफ्तार, युवती बरामद
शनिवार को आरोपी बिलाल को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। छात्रा को भी एक होटल से बरामद कर लिया गया है।

बरेली। शहर में तनाव का कारण बने कथित लव जिहाद के मामले में पुलिस ने शनिवार को आरोपी बिलाल को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। छात्रा को भी एक होटल से बरामद कर लिया गया है।
मामले को लेकर पिछले दिनों खासा हंगामा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने दिल्ली और अजमेर में आरोपियों की लोकेशन तलाशते हुए डेरा डाल रखा था। बरेली के किला थाना क्षेत्र के एक लड़के बिलाल द्वारा हिन्दू सम्प्रदाय की नाबालिग लड़की फुसलाकर ले जाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमे के बाद बिलाल की लाल टीका और चंदन तिलक लगाये तस्वीरे सामने आने के बाद हिन्दू संगठनों ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया था, जो उग्र हो गया। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा लिख लिया है। लडकी की बरामदगी के बाद अब किला थाना पुलिस छात्रा के बयान कोर्ट में दर्ज कराने की तैयारी कर रही है। चर्चा है कि बिलाल पहले एक लूट के मामले में जेल भी जा चुका है।
किला थाने पर हंगामे को लेकर 6 लोगों के खिलाफ धारा 147,332 के साथ कई गंभीर धारों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि इस मामले में कई अन्य लोगों पर भी कार्यवाही की जा सकती है।