undefined

टायर फटने से डिवाइडर कूदे टाटा 407 से टकराई ब्रेजा कार, 4 मरे

एक टाटा 407 गाड़ी अगले पहिये में पंक्चर होने के कारण डिवाइडर कूदकर आगरा-नोएडा रोड पर आ गई। तभी आगरा की तरफ से आ रही ब्रेजा गाड़ी टाटा 407 से टकरा गई।

टायर फटने से डिवाइडर कूदे टाटा 407 से टकराई ब्रेजा कार, 4 मरे
X

ग्रेटर नोएडा। शुक्रवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को दोपहर करीब बाहर बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर फलेदा कट के पास दिल्ली से फल और लहसुन-प्याज आदि लेकर आगरा की तरफ जा रही एक टाटा 407 गाड़ी अगले पहिये में पंक्चर होने के कारण डिवाइडर कूदकर आगरा-नोएडा रोड पर आ गई। तभी आगरा की तरफ से आ रही ब्रेजा गाड़ी टाटा 407 से टकरा गई। हादसे में ब्रेजा गाड़ी में सवार सतघरा काॅलोनी थाना छाता मथुरा के रहने वाले नितिन शर्मा पुत्र छैल बिहारी, उर्वशी पत्नी नितिन शर्मा, उषा शर्मा, सतीश चैधरी और एक 12 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 4 लोगों की मौत हो गई है। एक व्यक्ति आईसीयू में भर्ती है।

Next Story