undefined

RAMLALA PRAN PRATISHTHA---22 को जिले में सभी कुछ रहेगा बंद

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित, आधे दिन बाद खुलेंगे बैंक, स्कूल-काॅलेज भी रहेंगे बंद, 22 से 26 जनवरी तक महाविद्यालयों में साज सज्जा कराने के निर्देश दिये जारी, शराब के साथ ही मीट की दुकानों पर रहेगा ताला

RAMLALA PRAN PRATISHTHA---22 को जिले में सभी कुछ रहेगा बंद
X

मुजफ्फरनगर। अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आयोजन को देखते हुए अब पूरी तरह से श्रीराम की भक्ति की बयार जिले में गांव देहात और शहर में दिखाई देने लगी है। लोगों ने अपने घरों को भगवा ध्वज और लाइटिंग कर सजाया है तो वहीं अब जिले के सभी निजी और राजकीय महाविद्यालयों की साज सज्जा के लिए जिला प्रशासन ने आॅर्डर जारी कर दिया है। इसके साथ ही जनपद में शुक्रवार को सरकारी कार्यालयों में सफाई अभियान चलाया गया। डीएम ने अपने कार्यालय पर सफाई कराई। वहीं 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसमें प्रतिष्ठान और फैक्ट्रियों को बंद रखने के साथ ही मीट और शराब की दुकानों पर भी ताला लटका नजर आयेगा। वहीं स्कूल काॅलेजों में भी अवकाश रहेगा तो वहीं बैंक भी आधे दिन के बाद ही खुलेंगे।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी शालू राणा ने बताया कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए 22 जनवरी को शासन के निर्देशों के चलते जनपद में पूर्ण रूप से सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। उन्होंन ेबताया कि इसके लिए सभी को अवगत करा दिया गया है। 22 जनवरी को अयोध्या में राम जन्म भूमि परिसर में बने मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। इसी के दृष्टिगत निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट 1881 के अधीन उस दिन उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जनपद मुजफ्फरनगर में स्थित उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम के अन्तर्गत आवर्त प्रतिष्ठानों में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।

इसके साथ डिपार्टमेंट आफ फाइनेंसियल सर्विसेज द्वारा जारी किये गये आदेश के तहत 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक बैंक भी बंद रहेंगे, इसके बाद ही कामकाज शुरू किया जायेगा। दूसरी ओर योगी सरकार ने आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत प्रदेश में मीट-मछली और शराब की दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने जनपद में शराब और मीट की दुकानों तथा मांसाहारी होटलों को बंद रखने के लिए निर्देश जारी किये हैं। वहीं एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशों के तहत आज जनपद में सभी सरकारी कार्यालय में साफ सफाई के लिए अभियान चलाया गया, वहीं उन्होंने जिले के सभी निजी और राजकीय महाविद्यालयों और सरकारी भवनों में 22 जनवरी से 26 जनवरी तक विशेष रूप से प्रकाश की व्यवस्था के निर्देश दिये हैं। सभी स्कूल और काॅलेजों में भी इस दिन अवकाश रहेगा। वहीं आज कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर आज डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत खुद अपने हाथांे से झाडू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की। इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों को सफाई के लिए प्रेरित भी किया। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम निकिता शर्मा ने भी झाड़ू लगाई और सफाई की।

Next Story