undefined

माफिया पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने किया सरेंडर

बुधवार रात को अचानक धनंजय की तलाश में उसके कुर्सी रोड स्थित आवास, शारदा व सरस्वती अपार्टमेंट में उसके फ्लैट और उसके बेहद करीबी साथी के मालवीय नगर स्थित आवास पर ताबड़तोड़ दबिश दी थी।

माफिया पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने किया सरेंडर
X

प्रयागराज। ईनाम घोषित होने के बाद आज माफिया और पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कोर्ट में पुराने केस में सरेंडर कर दिया।

पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपी धनंजय ने प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर किया। धनंजय के खिलाफ लखनऊ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। उस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा था । इसके बाद आज धनंजय सिंह ने इलाहाबाद में सरेंडर कर दिया। धनंजय सिंह लखनऊ में हुए अजीत सिंह हत्याकांड में नाम आने के बाद से वह फरार चल रहे थे। हालांकि सरेंडर किस मामले किए हैं यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पूर्व सांसद धनंजय सिंह को गिरधारी के बयान के आधार पर छह जनवरी की रात में लखनऊ गैंगवार में प्रमुख अजीत सिंह की हत्या में शामिल होने का आरोपी बनाया था। इसके साथ ही धनंजय पर एक घायल शूटर राजेश तोमर का लखनऊ और सुलतानपुर में इलाज कराने में मदद करने का भी आरोप है।

बुधवार रात को अचानक धनंजय की तलाश में उसके कुर्सी रोड स्थित आवास, शारदा व सरस्वती अपार्टमेंट में उसके फ्लैट और उसके बेहद करीबी साथी के मालवीय नगर स्थित आवास पर ताबड़तोड़ दबिश दी थी। तीन शूटरों रवि यादव, राजेश तोमर, शिवेंद्र सिंह उर्फ अंकुर की भी पुलिस को तलाश है।

Next Story